घरवालों से मिलवाने के बहाने प्रेमी ने दिया प्रेमिका को खौफनाक तोहफा

नई दिल्लीः कहते हैं कि प्यार जब अंधा हो जाता है तो फिर सही और गलत का फर्क भी नजर नहीं आता है। ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया। यहां पर एक लड़की बड़डी ख्वाइश लेकर अपने प्रेमी के घरवालों से मिलने के लिए उसके साथ उत्तराखंड चली गई, लेकिन उसे क्या पता था कि जिसे वो अपना प्रेमी समझ रही है,वही उसकी जिंदगी का सबसे बड़ा दुश्मन है। प्रेमी ने अपनी प्रेमिका से छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका को अक गहरी खाई में धक्का मार दिया और उसे मरने के लिए वहां छोड़कर फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार, मामला उत्तराखंड के आडवाणी का है। यहां का रहने वाला एक लडका दिल्ली में अपनी प्रेमिका को अपने परिवार वालों से मिलवाने के लिए दिल्ली से उत्तराखंड लेकर आ रहा था। लिव-इन में रहने के बाद लड़की ने शादी की इच्छा जताई तो लड़का भी उसे अपने परिवार वालों से मिलवाने ले आया। लेकिन लड़की की नियत में खोट था और उसने लड़की को खाई से धक्का देकर मारने की कोशिश की।
रविवार को हुई इस घटना में वह युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जाता है कि टैक्सी से उतरने के बाद गांव पहुंचने के लिए जब दोनों पैदल चल रहे थे तभी पटवाल ने युवती को खाई में धक्का दे दिया। युवती मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है।सोमवार की सुबह जब उसके कराहने की आवाज सुनी तो स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस कर्मियों की मदद से उसे बचाया और उसे अस्पताल ले गए।
पुलिस ने बताया कि महिला के हाथ और पैर में कई जगह फ्रैक्चर है। पुलिस की जांच में पता चला है कि महिला दो साल से पटवाल के साथ दिल्ली में लिव-इन रिलेशन में रह रही थी। पटवाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।