ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

मंदिर में शिवलिंग से लिपटे दिखे शेषनाग, वीडियो देख हो जाएंगे हैरान

नई दिल्ली: सावन का महीना शिवजी को समर्पित होता है। यह महीना शिवजी को अति प्रिय है। धार्मिक मान्यता है कि सावन महीने में शिवजी की पूजा करने से व्रती की सभी मनोकामनाएं शीघ्र पूरी होती है। इस क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसे देख आप कह उठेंगे OMG। इस वीडियो में साफ़ देखा जा रहा है कि एक मंदिर में शिव जी की प्रतिमा के ऊपर नागदेव फन फैलाकर विराजमान हैं। यह नाग लगभग 5 फुट लंबा हो सकता है। इस वीडियो को स्थानीय लोगों ने मोबाइल के जरिए रिकॉर्ड कर शेयर की है।

इस वीडियो को सुशांत नंदा ने शेयर की है

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी सुशांत नंदा ने सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकांउट से शेयर किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है- जब स्वर्ग और पृथ्वी एक दूसरे से हाथ मिलाते हैं तो ऐसा दुर्लभ नजारा देखने को मिलता है। मेरी ज़िंदगी में यह सबसे बड़ा पल है। क्या कोई मुझे समझा सकता है कि ऐसा क्यों होता है?

वीडियो को 11 हजार लोग देख चुके हैं

सुशांत नंदा के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 78 हजार से अधिक बार देखा गया है और लगभग 7 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वहीं,  2 हजार से अधिक लोगों ने इसे रीट्वीट किया है। जबकि, सैकड़ों लोगों ने कमेंट कर आश्चर्य प्रकट किया है, कुछ लोगों ने नाग पंचमी और सावन की शुभकामनाएं दी हैं।

पुष्परणी ने ॐ नमः शिवाय लिखा है

एक यूज़र सत्या ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक मंदिर में कुछ पुजारी मिलकर शिवलिंग की पूजा कर रहे हैं और शिवलिंग पर नागदेव विराजमान हैं। एक अन्य यूज़र पुष्परणी ने ॐ नमः शिवाय लिखा है। एक और अन्य यूज़र रामचंद्र ने हर हर महादेव ! हरि हरि बोल लिखा है। हालांकि, यह वीडियो पुरानी है।

Related Articles

Back to top button