ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
मनोरंजन

CONFIRMED: बेलबॉटम सिनेमाघरों में 3D में भी होगी रिलीज़, अक्षय कुमार ने की आधिकारिक घोषणा

नई दिल्ली। पिछले दिनों अक्षय कुमार ने एलान किया था कि उनकी फ़िल्म बेलबॉटम 19 अगस्त को सिनेमाघरों में ही रिलीज़ होगी। अब अक्षय ने एक और बड़ी घोषणा की है। बेलबॉटम का लुत्फ़ दर्शक 3डी में उठा पाएंगे। फ़िल्म देखने के अनुभव को दिलचस्प बनाने के लिए इसे 3डी फॉर्मेट में भी रिलीज़ किया जा रहा है।

बता दें, कोरोना वायरस की दूसरी लहर के थमने के बाद बेलबॉटम सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली पहली फ़िल्म बन गयी है। वहीं, अक्षय की भी इस साल यह पहली रिलीज़ है। अक्षय ने सोशल मीडिया के ज़रिए जानकारी देते हुए लिखा- 19 अगस्त को पूरे फील के साथ रोमांच का अनुभव कीजिए।

बेलबॉटम 3डी में भी आ रही है। हालांकि, ऐसी ख़बरें आ चुकी थीं कि फ़िल्म को 3डी में रिलीज़ किया जा सकता है, मगर अब आधिकारिक एलान के बाद यह कन्फ़र्म हो गया है। अगर बड़े पर्दे पर अक्षय की फ़िल्मों की बात करें तो आख़िरी फ़िल्म गुड न्यूज़ है, जो 2019 में रिलीज़ हुई थी। पिछले साल 2020 में उनकी फ़िल्म लक्ष्मी डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी थी।

‘बेलबॉटम’ इसी साल 2 अप्रैल को रिलीज़ होने वाली है। फिर 27 जुलाई को रिलीज़ करने का फ़ैसला किया गया था, मगर महाराष्ट्र समेत देश के कुछ राज्यों में सिनेमाघर पूरी तरह ना खुलने की वजह से फ़िल्म की रिलीज़ स्थगित कर दी गयी थी। अक्षय ने ख़ुद सोशल मीडिया के ज़रिए इसकी रिलीज़ डेट घोषित की थी।

बेलबॉटम’ की ख़ास बात यह है कि यह फ़िल्म पिछले साल कोरोना वायरस पैनडेमिक के दौरान शूट की गयी थी और इसका टीज़र भी पिछले साल ही जारी कर दिया गया था। स्टार्ट-टू-फिनिश शेड्यूल के लिए मशहूर अक्षय कुमार ने ‘बेलबॉटम’ की शूटिंग स्कॉटलैंड में की थी।

‘बेलबॉटम’ एक स्पाई थ्रिलर फ़िल्म है, जिसकी कहानी अस्सी के दशक में सेट की गयी है। अक्षय कुमार एक सीक्रेट एजेंट के किरदार में नज़र आएंगे। फ़िल्म में वाणी कपूर फीमेल लीड में हैं, जबकि लारा दत्ता और हुमा कुरैशी अहम किरदारों में दिखेंगे। फ़िल्म का निर्देशन रंजीत एम तिवारी ने किया है।

Related Articles

Back to top button