CBSE 10th Borad Result 2021 DECLARED: सीबीएसई 10वीं बोर्ड का जारी रिजल्ट cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर देखें

रायपुर। काफी इंतज़ार के बाद आखिरकार मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया। छत्तीसगढ़ में 25,000 परीक्षार्थियों ने दी थी, परीक्षा में शत प्रतिशत बच्चे पास हुए हैं। नतीजे देखने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की वेबसाइट्स cbse.gov.in, cbseresults.nic.in पर जा सकते हैं। बीते दिनों बोर्ड ने 12वीं क्लास का परिणाम जारी किया था। CBSE 10वीं कक्षा छात्र रिजल्ट का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। कोरोना महामारी के चलते इस पर परीक्षा रद कर दी गई थी। इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट का फार्मूला तैयार किया और इसे जारी करने की तैयारी शुरू कर दी थी। स्कूलों से डाटा मंगवाया गया था और अब मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया गया है। परीक्षाएं नहीं होने के कारण छात्रों को रोल नंबर जारी नहीं हुए थे, इसलिए बीते दिनों बोर्ड ने रोल नंबर जारी कर दिए थे। इसके अलावा जो छात्र अपने परीक्षा परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें भविष्य में चुनिंदा विषयों की लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी।






