ब्रेकिंग
ईरान संकट: युद्ध की आशंका के बीच भारतीयों की निकासी की तैयारी, जानें क्या है सरकार का मास्टर प्लान जयपुर में गूंजी भारतीय सेना की हुंकार: आर्मी डे परेड में 'ऑपरेशन सिंदूर' के पराक्रम से थर्राया दुश्म... वोटर लिस्ट से नाम हटाने पर सुप्रीम कोर्ट सख्त: कहा- 'हटाए गए नाम सार्वजनिक करें और आपत्ति दर्ज करने ... दिल्ली vs गुरुग्राम vs नोएडा: किसके बैंक खाते हैं ज्यादा भारी? RBI की रिपोर्ट ने साफ की तस्वीर खगड़िया में खूनी इश्क: साढू के साथ मिलकर पत्नी ने रची साजिश, ससुराल आए पति की गोली मारकर हत्या दिल्ली ऑटो फेस्टिवल को राहत: हाईकोर्ट ने प्रदूषण की दलील नकारी, सुनवाई से इनकार की जानें बड़ी वजह वीजा स्कैम केस: दिल्ली HC में आज क्यों नहीं हो सकी सुनवाई? कार्ति चिदंबरम की याचिका पर अब सबकी नजर सावधान! गुजरात में मौत का जाल बुन रहा मांझा: 48 घंटे में 6 ने गंवाई जान, 800 से ज्यादा पहुंचे इमरजें... "महाराष्ट्र का 'महाराज' कौन? एग्जिट पोल के नतीजों ने चौंकाया, बहुमत के करीब पहुंची BJP श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी के बाद सामने आई CM भगवंत मान की पहली तस्वीर
देश

बिलासपुर स्टेशन में गर्डर बनाने का काम शुरू, जल्द जुड़ जाएगा ब्रिज

बिलासपुर। जोनल स्टेशन में निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज का काम जल्द पूरा हो जाएगा। लाइन नंबर एक, दो व तीन के ऊपरी हिस्से को जोड़ने के लिए गर्डर बनाने का काम प्रारंभ हो गया है। इसके बनते ही गर्डर लाचिंग होगी। इसके बाद यह ब्रिज एक से दूसरे छोर तक जुड़ जाएगा। इसके बाद केवल पैदल चलने वाले स्थान पर स्लीपर लगाने का काम बाकी रह जाएगा। यह ब्रिज यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा है। पहले भी यहां ब्रिज हुआ करता था। लेकिन पुराने होने के साथ जर्जर होने के कारण हमेशा खतरा रहता था। इसी बीच एक मालगाड़ी के वैगन के दरवाजे से ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया। लिहाजा सुरक्षा के मद्देनजर ब्रिज को ही ढहा दिया गया। इसके साथ नए ब्रिज बनाने की योजना तैयार की।

यह पुराने स्थान की जगह थोड़ा आगे बन रहा है। इसके अलावा इसका निर्माण गजरा चौक से आरएमएस तक किया जा रहा है। जिससे की अधिक से अधिक यात्री व स्टेशन उस पार रहने वाले लोगों को सुविधा मिल सके। निर्माण शुरू हो गया है। गर्डर लाचिंग का काम भी लगभग पूरा हो गया है।

पिछले दिनों दो गर्डर चढ़ाने के बाद पूरे ब्रिज में केवल लाइन क्रमांक एक, दो और तीन के ऊपरी हिस्से में गर्डर चढ़ाने का काम ही बाकी है। ठेकेदार ने इस हिस्से के लिए गर्डन नहीं बनाया था। इसलिए विलंब हुआ। पर अब यह भी बनने लगा है। उम्मीद है कि 10 से 15 दिनों के भीतर गर्डर बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बनते ही ब्लाक लिया जाएगा और गर्डर लाचिंग की जाएगी। यही सबसे प्रमुख काम है।

इसके बाद केवल लोगों की आवाजही के लिए स्लीपर लगाने और दोनों हिस्से में सुरक्षा के लिहाज से लोहे का घेरा और शेड लगाने का काम बच जाएगा। हालांकि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा। इस लिहाज से माना जा रहा है कि सितंबर में ही नए फुट ओवरब्रिज की सौगात मिल जाएगी।

Related Articles

Back to top button