मुख्यमंत्री पद की दौड़ के लिए जारी सत्ता संघर्ष से विकास हुआ बेपटरी

बिलासपुर। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने फेसबुल लाइव कार्यक्रम में कांग्रेस की मौजूदा सरकार को जमकर आड़ेहाथों लिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पद की दौड़ के लिए जिस तरह दो दिग्गजों के बीच सत्ता संघर्ष चल रहा है इससे राज्य में विकास कार्य बेटपरी हो गया है। विकास की गति थम सी गई है। विकास की बातें केवल बड़े-बड़े होर्डिंग्स में ही दिखाई दे रहा है। बीते कुछ दिनों से मुख्यमंत्री पद के लिए जारी कुर्सी दौड़ प्रदेशवासी देख रहे हैं।
राजधानी दिल्ली तक सियासी ड्रामा देशवासियों ने भी देखा। इस घटनाक्रम को प्रदेश के मुखिया सरकार को अस्थिर करने वाली विपक्ष की साजिश बताते हैं जबकि मामला उनके मंत्रिमंडल का है। लाइव कार्यक्रम के दौरान समर्थकों,मित्रों व प्रदेश से जुड़े युवाओं के सवालों का भी उन्हांेने बेबाकी के साथ जवाब दिया। एक सवाल के जवाब में पूर्व मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमणकाल के मौजूदा दौर में दिल्ली में आलाकमान के सामने और रायपुर एयरपोर्ट में किया गया शक्ति प्रदर्शन सरकार के सामूहिक उत्तरदायित्व की असफलता है।
यह पूरी कवायद छत्तीसगढ़ की जनमत के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा 15 साल में राज्य में तरक्की और विकास की नई इबारत लिखी गई। राज्य सरकार को आड़ेहाथों लेते हुए कहा कि बिजली बिल हाफ के चुनावी वादे को किनारे रखकर विुत नियामक आयोग ने छह से आठ प्रतिशत बिजली की दरों में वृद्धि कर दिया है। खाद की कालाबाजारी पर राजय सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
सरकार न्याय योजनाओं का झूठ परोसने में लगी है। युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर लुभावने वादे किये गए है।राज्य में चारों ओर अराजकता का वातावरण है। युवाआंे द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के वैश्विक साख बढ़ी है।
दिखावा है निगम का बजट
एक सवाल के जवाब में पूर्व नगरीय प्रशासन मंत्री अमर ने नगर निगम के महापौर रामशरण यादव द्वारा पेश बजट को छलावा और दिखावा बताया है। 819 करोड़ का बजट वास्तविकता से दूर है और यह पूरी तरह काल्पनिक है। निगम के पास मरम्मत के लिए भी राशि नहीं है राज्य सरकार भी अपना अनुदान नहीं दे रही है। केंद्र की योजनाओं के सहारे किसी तरह से गाड़ी चल रही है। आय और व्यय के वास्तविक अनुमानों से प्रस्तुत बजट कोसो दूर है।
पीएम को दी बधाई
प्रधानमंत्री जन-धन योजना के सात वर्ष पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वित्तीय समावेशन के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लोगों तक बैंकिंग सिस्टम की पहुंच उपलब्ध कराने, बचत को बढ़ावा देने,लोन, बीमा पेंशन और वित्तीय सुविधाओं की देश के नागरिकों तक पहुंच उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत लगभग 43 करोड़ बैंक खाते खोले गए हैं और खातों में 1.30 लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि जमा कराई गई है।
भारतीय नागरिकों को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के लिए जन-धन योजना से करोड़ों परिवार का भविष्य सुरक्षित हुआ है। पूर्व मंत्री ने प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के बीते दिनों छह वर्ष पूरा होने पर प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। इस योजना के तहत उमिता विकास के लिए 10 लाख स्र्पये तक का लोन सरल शर्तों पर लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा है।