ब्रेकिंग
*मुख्यमंत्री की ओर से गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का तूफानी दौरा* ऑपरेशन महादेव ने संतुष्टि को आत्मविश्वास में बदला… जवानों को सम्मानित करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने... दिल्ली से लेकर केरल तक बरसेंगे मेघ, पहाड़ों पर बारिश से तबाही… जानें UP-बिहार का हाल महाराष्ट्र: विरार में बड़ा हादसा, चार मंजिला रिहायशी इमारत का एक हिस्सा ढहा, 2 की मौत, कई घायल गाजियाबाद: GDA फ्लैट की छत गिरी, सो रहा परिवार मलबे में दबा, 5 जख्मी ‘बॉयफ्रेंड नहीं आया तो कूद जाऊंगी…’, बिजली के टॉवर पर 100 फीट ऊपर तक जा चढ़ी लड़की, फिर देने लगी धमक... No Helmet No Fuel! UP में अब सिर्फ हेलमेट लगाने वालों को ही मिलेगा पेट्रोल 5वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल में की आत्मदाह की कोशिश, बाथरूम में गई और खुद पर छिड़का कैरोसिन, फिर ल... दीवाली-छठ के मौके पर टिकट की टेंशन नहीं, बिहार सरकार चलाएगी बसें… दिल्ली-हरियाणा और UP से यात्रा होग... 55 साल की महिला ने 17वीं संतान को दिया जन्म, 5 बच्चों की हो चुकी हैं शादियां, डॉक्टर बोले- नसबंदी के...
देश

भाजपा नेता ने अपने भाई और पिता के साथ मिलकर की थी युवक से मारपीट

रायगढ़ । भाजपा पूर्व सुपा मंडल अध्यक्ष वर्तमान सरंपच पति ने अपने भाई व अन्य 4 साथियों ने रनभांटा के ग्रामीण महेंद्र मिश्रा के साथ मिलकर मारपीट किए थे, मारपीट से आहत युवक ने इलाज के दौरान निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया था। पीएम व डाक्टरी रिपोर्ट में मारपीट से मौत होने की पुष्टि होते ही पुसौर पुलिस ने आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

पुसौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रनभांटा रहवासी मृतक महेंद्र मिश्रा पिता कौशल प्रसाद मिश्रा उम्र 25 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में 19 अगस्त को इलाज के दौरान बालाजी मेट्रो अस्पताल में मौत हो गई थी । इसके उपरांत स्वजनो ने कानूनी कार्रवाई को पूरा करवाते हुए पीएम करवाए। बताया जा रहा है कि मृतक के पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु के स्पष्ट कारण को उल्लेख नहीं हैं और अभी बिसरा टेस्ट की रिपोर्ट आना बाकी है किंतु मेडिकल एक्सपर्ट्‌स व पीएम करने वाले डाक्टर द्वारा युवक के शरीर पर जो जख्म पाए गए थे उसके आधार जताई गई आशंका के बिनाह पर पूर्व भाजपा सुपा मंडल अध्यक्ष वर्तमान सरपंच पति राजकुमार छत्तर पिता गंगाराम, जन्मजय छत्तर पिता गंगाराम, गंगाराम छत्तर, चैतन रात्रे ग्राम रनभांठा पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए खोजबीन करने में जुट गई है।

विकास कार्यो में अनियमितता पर मृतक करता था आपत्ति : पुलिसिया जांच में यह भी सामने आया कि सरपंच पति राज कुमार छत्तर के द्वारा ग्राम रनभांठा में कराये जा रहे विकास कार्यो को लेकर पहले से विरोध करता था, इसकी वजह परिजन व अन्य लोगो ने विकास कार्यो में अनियमितता करना था, इसी वजह से राज कुमार छत्तर हमेशा मृतक महेंद्रसे रंजीश रखता था। घटनादिन 19 असगत को लगभग 11ः30 बजे विकास कार्यो को लेकर टोका-टाकी करते हुए राज कुमार छत्तर के घर बैठक कमरा में जाकर विरोध जताया जा रहा था, जिसके बाद भाजपा नेता, उसके पिता व भाई ने अपने एक समर्थक के साथ पिटाई कर दिए थे यही वजह मौत का सबब बन था।

हत्याकांड की यह कहानी पुलिस रिपोर्ट में भी दर्ज है।

जिले में भाजपा की ग्रह दशा घूम रही है : जिला भाजपा की इन दिनों ग्रह दशा उनके विपरीत घूम रही है यह कहना गलत नही होगा। दरअसल भाजपा नेता कार्यकर्ता कभी लूट पाट तो कभी हत्या जैसे संगीन प्रकरण में लिप्त हो रहे है। हाल ही में जिला भाजपा अध्यक्ष पुत्र व पुत्री पर भी महिला शिक्षिका को ठोकर मारने के बाद बदसूलकी का आरोप लगा था जिसकी जांच के बाद रिपोर्ट भी कोतवाली पुलिस ने दर्ज किया है इसके अलावा आत्मानन्द स्कूल की राजनीति में बधाों का सहारा लेने पर भी तंज खव बाण चल रहे है। इसमें भी जिला शिक्षा विभाग ने सामने आकर स्कूल बंद को भ्रामकता बताया है।

Related Articles

Back to top button