ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
देश

यूपी से गर्लफ्रेंड लेकर भागे युवक को MP में भीड़ ने मुस्लिम समझकर पीटा, तमाशबीन बनी पुलिस

देवास: मध्य प्रदेश में धर्म को लेकर हो रही मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। देवास में एक युवक गलतफहमी के चलते बेरहमी से पीटा गया। दरअसल, उतरप्रदेश से अपनी गर्लफ्रेंड लेकर छिपते छिपाते देवास पहुंचे एक हिंदू लड़के को मुस्लिम समझकर भीड़ ने घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। हालांकि इस दौरान वहां पुलिस भी मौजूद थी लेकिन हैरानी की बात यह कि माहौल को शांत करवाने या कोई एक्शन लेने की बजाय पुलिस बनी रही। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पूरा मामला देवास के भौरासा टोल नाके का है। करीब चार दिन पहले यूपी के बलिया जिले से एक 16 वर्षीय लड़का अपनी नाबालिग गर्लफ्रेंड को भगाकर देवास पहुंचा था। घटना की सूचना भौरासा थाने को भी मिली थी और पुलिस को दोनों को कस्टडी में लेने के लिए कहा गया था। पुलिस ने दोनों को पकड़ने के लिए टोल नाके पर गाड़ियों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान यूपी से अहमदाबाद जा रही बस से दोनों को पकड़े गए।

इसी बीच कार से उनका पीछा कर रहे कई युवक भी वहां पहुंच गए और उन्होंने पुलिस के सामने ही लड़के के साथ मारपीट शुरू कर दी। युवकों को लगा कि यह लड़का मुस्लिम है और मामला लव जिहाद का है। इस दौरान युवकों ने लड़के को बेरहमी से पीटते हुए खूब गालीगलौज किया। वहीं पुलिस उन्हें सख्ती से रोकने की बजाय समझाइश देती नजर आई कि यह लड़का हिंदू है। लेकिन वे लोग नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने जैसे तैसे उस लड़के को छुड़ाकर थाने भेज दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। अब पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर चार नामजद व 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है।

Related Articles

Back to top button