ब्रेकिंग
भारत की इकोनॉमी का इंजन बना गुजरात: राजकोट में बोले PM मोदी— 'ग्लोबल पार्टनरशिप का नया गेटवे है यह र... भारत की सड़कों पर लिखा गया इतिहास: NHAI का डबल धमाका, दो वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के साथ दुनिया में लहराया प... वाराणसी में मनरेगा आंदोलन पर 'खाकी' का प्रहार: छात्रों पर जमकर चली लाठियां, संग्राम में तब्दील हुआ प... अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर ED की बड़ी स्ट्राइक: काली कमाई के खेल का होगा पर्दाफाश, PMLA के तहत केस की तै... "देवरिया में गरजा बाबा का बुलडोजर: अवैध कब्जे पर बड़ी कार्रवाई, हटाई गई अब्दुल गनी शाह बाबा की मजार सावधान! फर्जी ऐप के मायाजाल में फंसा ITBP का जवान, ग्रेटर नोएडा में लगा 51 लाख का चूना "आतंकियों की 'आसमानी' साजिश बेनकाब: जम्मू में सेना ने पकड़ा सैटेलाइट सिग्नल, आतंकियों के हाथ लगा हाई... हाथों में चूड़ियाँ और माथे पर तिलक: इटली की गोरी पर चढ़ा शिव भक्ति का खुमार, संगम तट पर बनीं आकर्षण का... "दिल्ली बनी 'कोल्ड चैंबर': 3 डिग्री तक गिरा तापमान, जमा देने वाली ठंड से कांपी राजधानी "दरिंदगी की सारी हदें पार: पिता ने गर्लफ्रेंड का कत्ल कर उसका मांस खाया, बेटी के खुलासे से दुनिया दं...
देश

देश के कई इलाकों में हुई झमाझम बारिश, दिल्ली में सड़कों पर भरा पानी

नई दिल्ली। जाते-जाते मानसून की बारिश देश के अनेकों हिस्सों को सराबोर कर देगी। दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र आधिकारिक रूप से एक जून से प्रारंभ और 30 सितंबर को समाप्त माना जाता है। शनिवार सुबह भी दिल्ली-एनसीआर में तेज हवा के साथ बारिश की शुरुआत हुई। जबकि मौसम विभाग के आकलन के अनुसार अगस्त में मानसून कमजोर पड़ गया था। राजधानी में हमेशा की तरह सड़कों पर पानी भरा नजर आ रहा है।

राजधानी दिल्ली में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव के बीच बसें फंस गई हैं। यह मधु विहार क्षेत्र के दृश्य हैं।

बता दें कि मौसम विभाग ने सुबह 4.30 बजे ट्वीट के जरिए दिल्ली-एनसीआर और इसके आस-पास के इलाकों में तेज हवा के साथ भारी बारिश की संभावना जताई। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली एनसीआर में तेज हवा चलेगी जिसकी स्पीड 20-40 Km/h होगी। दक्षिण पश्चिम मानसून सत्र आधिकारिक रूप से एक जून से प्रारंभ और 30 सितंबर को समाप्त माना जाता है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान के उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, राजसमंद, चित्तौडगढ़़ व झालावाड़ में अगले तीन दिन तक भारी बरसात हो सकती है।

पिछले माह कमजोर रहा मानसून

अगस्त महीने में 24 फीसद कम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार को कहा कि यह 12 वर्षो में न्यूनतम है। देश में कमजोर मानसून के दो बड़े सप्ताह नौ से 16 अगस्त और 23 से 27 अगस्त साबित हुए। देश के उत्तर पश्चिम, मध्य और इससे जुड़े प्रायद्वीप एवं पश्चिमी तट में वर्षा की स्थिति कमजोर रही।जून महीने में 10 फीसद अधिक वर्षा हुई, लेकिन जुलाई और अगस्त में क्रमश: सात और 24 फीसद कम वर्षा दर्ज की गई। मध्य भारत में 39 फीसद कम वर्षा हुई। इस क्षेत्र में महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा आते हैं। उत्तर पश्चिम भारत संभाग में उत्तर के राज्य शामिल हैं। इस क्षेत्र में 30 फीसद कम बारिश दर्ज हुई है। दक्षिणी प्रायद्वीप में 10 फीसद कम, जबकि उत्तर पूर्व संभाग में सामान्य से दो फीसद ज्यादा बारिश हुई।एएनआइ के अनुसार, मौसम विभाग ने कहा है कि शुक्रवार तड़के दिल्ली के कुछ हिस्सों में हुई बारिश के बाद तापमान एक डिग्री नीचे आ गया और 28.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। –

Related Articles

Back to top button