पहले ही दिन ओंधे मुंह गिरी कृति-दिलजीत की ‘अर्जुन पटियाला’, सिल्वर स्क्रीन पर नहीं चला जादू

शुक्रवार 26 जुलाई यानि कि कल सिनेमाघर में कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म अर्जुन पटियाला रिलीज की गई। जिसने पहले दिन बाॅक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की। बता दें, अर्जुन पटियाला सिल्वर स्क्रीन पर कमाल नहीं दिखा पाई। फिल्म की कमजोर स्टोरी और औसत अभिनय ने इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को सुस्त बना दिया।
जानकारी के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 1 से 1.80 करोड़ तक का कलेक्शन किया है। रोहित जुगराज के डायरेक्शन में बनीं अर्जुन पटियाला को पहले दिन देशभर में 5 से 10 परसेंट ऑक्यूपेंसी मिली थी। माना जा रहा है कि इवनिंग और नाइट शोज को मिलाकर फिल्म ने लगभग 1.80 करोड़ का बिजनेस किया है।
कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा जैसे कलाकारों से सजी कॉमेडी ड्रामा अर्जुन पटियाला पर्दे पर लोगों को हंसाने और उनका मनोरंजन करने में नाकामयाब रही। फिल्म के ट्रेलर देखने के बाद जिस तरह की उम्मीदें दर्शकों को थी वह धराशायी हो गई। पब्लिक और क्रिटिक्स दोनों की ओर से फिल्म को नेगेटिव रिव्यूज मिल रहे हैं।