मनोरंजन
Box office: रिलीज के पहले दिन कंगना की ‘जजमेंटल है क्या’ ने मचाया धमाल, इतने करोड़ की हुई कमाई

कल शुक्रवार के दिन कंगना रनौत और राजकुमार राव की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ सिनेमाघरों में रिलीज की गई। बता दें, रिलीज से पहले इस फिल्म को कई विवादो से गुजरना पड़ा है, लेकिन रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म ने काफी अच्छी कमाई की है।
बता दें, कंगना रनौत और राजकुमार राव स्टारर फिल्म ‘जजमेंटल है क्या’ ने रिलीज के पहले दिन बाॅक्स ऑफिस में 7-8 करोड़ रुपये की कमाई की। फर्स्ट डे शो के बाद जिस तरह के पॉजीटिव पब्लिक और क्रिटिक रिव्यूज फिल्म को मिल रहे हैं, उससे फिल्म के स्ट्रॉन्ग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की उम्मीद की जा रही है। बता दें, फिल्म का टोटल बजट 35 करोड़ है। दर्शकों ने फिल्म की स्टोरी और एक्टर्स की जमकर तारीफ की है।