देश
Mann ki Baat में बोले PM मोदी, जल संरक्षण को लेकर उठाए गए कई कदम

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दूसरे कार्यकाल में आज दूसरी बार देशवासियों से मन की बात करते हुए कहा कि लोगों ने इस बार जल संरक्षण को लेकर कई अहम कदम उठाए। मेघालय में जल नीति बनाई गई। वहीं उन्होंने कहा कि पिछली बार मैंने प्रेमचंद की कहानियों की एक पुस्तक के बारे में चर्चा की थी और हमने तय किया था कि जो भी बुक पढ़ें, उसके बारे में Narendra Modi App के माध्यम से सबके साथ शेयर करें। बड़ी संख्या में लोगों ने अनेक प्रकार के पुस्तकों की जानकारी साझा की हैं। बता दें कि अपने पहले कार्यकाल से पीएम मोदी ने हर महीने के आखिरी रविवार को देश के लोगों से जुड़ने के लिए मन की बात कार्य़क्रम शुरू किया था। जो मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल मेें भी जारी है। पहले कार्यकाल में पीएम मोदी ने 53 बार रेडियो के जरिए देशवासियों से मन की बात की है।