गोरखपुर:-11वीं वाहनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में गोरखपुर के समस्त राजकीय इंटर कॉलेजों में एनडीआरएफ गोरखपुर की एक टीम द्वारा एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत आज राजकीय इंटर कॉलेज सहजनवा के स्कूल के बच्चों को आपदा के दौरान अपना और अपने आसपास के लोगों का बचाव कैसे किया जाए उसके बारे में एनडीआरफ के निरीक्षक सुधीर कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है, जिसके द्वारा डेमो देकर स्कूल के बच्चों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई।
आपदा प्रबंधन एक दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बताया गया कि भूकंप आने पर स्कूल के बच्चों को क्या कार्रवाई करनी चाहिए, रक्तस्राव को रोकने का तरीका, सर्फ दंश-क्या करना है,क्या नहीं करना है, हाथ- पैर में किसी प्रकार का मोच आने पर या फैक्चर होने पर प्रबंधन कैसे करना है, आकाशी बिजली से बचाव कैसे करें, सीपीआर प्रणाली क्या है- इसका प्रबंधन कैसे करें, इंप्रोवाइज्ड स्टेचर एवं राफ्ट तैयार करना, इत्यादि के बारे में ट्रेनिंग टीम द्वारा डेमो दिया गया और स्कूल के बच्चों द्वारा प्रैक्टिस कराई गई। साथ ही साथ स्कूल कमेटी को प्राथमिक उपचार किट भी एनडीआरएफ के निरीक्षक सुधीर कुमार द्वारा सौंपा गया। यह कार्यक्रम प्रिंसिपल श्री आलोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न किया गया।