ब्रेकिंग
हरदोई: गुटखा थूकने पर बवाल, भिड़े दो गुट… लहराई राइफल; चार युवकों को उठा ले गई पुलिस ‘हैलो, CBI अधिकारी बोल रहा हूं…’ लखनऊ में 100 साल के बुजुर्ग और बेटे को 6 दिन तक रखा ‘कैद’, ठगे 1.29... साइबर सिटी गुरुग्राम के इन 2 इलाकों पर चला बुलडोजर, 3 कॉलोनियां की ध्वस्त 14 दिन में Rajinikanth की फिल्म ने पार किए 500 करोड़, खतरे में पद्मावत-सैयारा का रिकॉर्ड 3 जून ने हमें बहुत खुशी दी, लेकिन 4 जून को सब बदल गया… RCB ने तीन महीने के बाद क्यों तोड़ी चुप्पी? ईरान के लोग राजधानी तेहरान को छोड़ इन इलाकों में क्यों खरीद रहे हैं घर? क्या महंगी होने वाली है चांदी? 3 दिन बाद बदलने वाला है ये नियम आपकी लापरवाही, हैकर्स की कमाई! OTP और कार्ड के भी बिना खाली हो सकता है अकाउंट दाईं और बाईं सूंड वाले गणपति, घर और मंदिर में क्यों रखी जाती हैं अलग-अलग तरह की प्रतिमाएं? चिया या फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों में से क्या है ज्यादा फायदेमंद?
देश

आवश्यक पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा, हजारों उम्मीदवार ने लिया हिस्सा

रायपुर। चिराग परियोजना के तहत आवश्यक पदों के लिए परीक्षा हुई। जानकारी के अनुसार विश्व बैंक से सहायता प्राप्त चिराग परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आवश्यक पदों पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 26 सितंबर को परीक्षा इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर में किया गया। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह परीक्षा 4 पालियों में आयोजित की गई। पहली पाली में कुल 1799, दूसरी पाली में 1800, तीसरी पाली में 1660 और चौथी पाली में कुल 1666 उम्मीदवारों ने भाग लिया।
इस परीक्षा में अपनी उम्मीदवारी दर्ज करने के लिए छत्तीसगढ़ के दूरस्थ ग्रामीण-दुर्गम क्षेत्रों, जैसे बस्तर, बीजापुर, दँतेवाड़ा, नारायणपुर आदि के साथ-साथ देश भर से, झारखंड, बिहार से भी युवाओं ने हिस्सा लिया। चिराग परियोजना 44 विभिन्न पदों के लिए लगभग 265 उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि इस परियोजना में वर्ल्ड बैंक और संयुक्त राष्ट्र संघ की कृषि विकास के लिए जिम्मेदार संस्था (आइएफएडी) International Fund for Agriculture Development, द्वारा धनराशि उपलब्ध कराई गई है। छत्तीसगढ़ शासन ने भी अपने कोष से चिराग परियोजना में 30% की राशि का निवेश किया है। इस परियोजना के क्रियान्वयन हेतु कुल 1800 करोड़ राशि का निवेश किया जा रहा है। जल्द ही उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया सम्पन्न होने के पश्चात चिराग परियोजना का क्रियान्वयन आरंभ किया जाएगा।
वहीं, छत्तीसगढ़ सरकार राज्य के 25 आदिवासी जनसंख्या वाले क्षेत्रों में कृषि विकास के लिए लागू करने की तैयारी कर रही है। किसानों की आमदनी के अवसरों को बढ़ाना, ग्रामीण क्षेत्रों में पौष्टिक खाद्य पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित करना और क्षेत्रीय जलवायु पर आधारित पोषण-उत्पादन प्रणाली के साथ-साथ प्राकृतिक संसाधनों के समुचित प्रबंधन हेतु कार्यप्रणाली का विकास करना चिराग परियोजना का महत्वपूर्ण उद्देश्य है।

Related Articles

Back to top button