ब्रेकिंग
क्रूरता की हद पार: मिट्टू झा के सीने में उतार दीं 30 गोलियां, अब 30 थानों की पुलिस कर रही है कातिलों... बुद्धम शरणम गच्छामि: पिपरहवा के पवित्र अवशेषों की प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे पीएम मोदी, दुनिया देखे... उत्तराखंड की राजनीति में उबाल: मंत्री रेखा आर्य के पति के बयान पर छिड़ा 'राज्य बनाम राज्य' का विवाद जिम कॉर्बेट में 'आदमखोर' का खौफ: लकड़ी लेने गई महिला को खींच ले गया टाइगर, गांव में पसरा सन्नाटा नोएडा की सड़क बनी डांस फ्लोर! चलती कार की छत पर कपड़े उतारकर मचाया हुड़दंग, वीडियो वायरल बांदा हत्याकांड: सपा नेता को उतारा मौत के घाट, थाने जाकर बोली युवती- 'मर्यादा पर हाथ डाला तो उठा लिय... लालू प्रसाद यादव के नए घर पर सियासी बवाल, डिप्टी CM विजय सिन्हा ने जांच के दिए संकेतडिप्टी सीएम का स... "हिमाचल का 'सीक्रेट' गांव: जहां रहते हैं सिर्फ दो भाई, पर सुविधाएं ऐसी कि शहर भी फेल!" "शराब की नदियों में बहा 2026 का स्वागत: रांची में जश्न का ऐसा रंग, ठेकों पर कम पड़ गया स्टॉक!" NCR में साफ होने लगा आसमान: CAQM ने हटाए ग्रैप-3 के कड़े नियम, जानें अब आपको किन कामों की मिली छूट
खेल

उन्मुक्त चंद का अमेरिका में तूफानी प्रदर्शन, टी20 क्रिकेट में बनाए नाबाद 132 रन और टीम को दिलाई जीत

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय क्रिकेटर उन्मुक्त चंद ने माइनर क्रिकेट लीग में ऐसी पारी खेली जिससे सब दंग रह गए। उन्मुक्त चंद इससे पहले भारत में खेलते थे, लेकिन उन्हें कभी टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला और इसके बाद उन्होंने भारत में हर तरह की क्रिकेट से अपनी रिटारमेंट की घोषणा कर दी। फिलहाल वो अमेरिका में हैं और उन्होंने माइनर क्रिकेट लीग में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। चंद ने कमाल की बल्लेबाजी के जरिए अपनी टीम को सेमीफाइनल मैच में 6 विकेट से जीत दिलाते हुए उसे फाइनल में पहुंचा दिया।

उन्मुक्त चंद की तूफानी नाबाद शतकीय पारी

इस लीग के सेमीफाइनल मुकाबले में अस्टिन एथलेटिक्स का सामना सिलिकन वैली स्ट्राइकर्स के साथ हुआ। एथलेटिक्स ने पहले खेलते हुए हमजा बंगाशो की 9 गेंद पर 5 छक्कों की मदद से खेली गई 60 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में 9 विकेट पर 184 रन बनाए और सिलिकन को जीत के लिए 185 रन का बड़ा लक्ष्य दिया। सिलिकन ने जीत के लिए मिले इस लक्ष्य को 19.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और छह विकेट से मैच को अपने नाम किया साथ ही फाइनल में भी जगह बना ली।

सिलिकन वैली टीम की इस जीत में टीम के ओपनर बल्लेबाज उन्मुक्त चंद का बड़ा योगदान रहा जो टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। वो एक छोर पर जमे रहे और ऐसी पारी खेली की सब हैरान रह गए। उन्होंने 69 गेंदों पर 7 छक्के व 15 चौकों की मदद से नाबाद 132 रन बनाए और इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 191.30 का रहा। उनकी इस पारी से उनकी टीम को आसान जीत मिल गई, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों कुछ खास नहीं कर पाए। राहुल जड़ीवाला ने 7 रन, शेहान जयसूर्या ने 15 रन, नरसिंह देवनारायण ने 9 रन जबकि रोशन प्रीमस ने 10 रन का योगदान दिया। 26 साल के उन्मुक्त चंद की ये टी20 में सबसे बड़ी पारी रही।

Related Articles

Back to top button