पत्थलगांव घटना के विरोध में युवा व महिला मोर्चा का आज शाम कैंडल मार्च

बिलासपुर। जशपुर जिले के पत्थलगांव में दुर्गा विसर्जन के दौरान हुए दर्दनाक घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के बैनर तले कैंडल मार्च निकालेंगे। युवा मोर्चा व महिला मोर्चा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता शाम पांच बजे लालबहादुर शास्त्री में एकजूट होंगे। यहां से कैंडल लेकर पदाधिकारी पुराना बस स्टैंड पहुंचेंगे। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष निखिल केशरवानी एवं महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष जयश्री चौकसे की अगुवाई में कैंडल मार्च शास्त्री स्कूल परिसर से निकलकर गोल बाजार, तेलीपारा होते हुए पुराना बस स्टैंड स्थित डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक पहुंचेगा
यात्रा में युवा व महिला मोर्चा के पदाधिकारियों के अलावा जिले के पदाधिकारी,प्रदेश व जिला कार्यसमिति सदस्य,मंडल पदाधिकारी,मंडल कार्यसमिति सदस्यों के अलावा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रहेगी। डा मुखर्जी चौक पर पदाधिकारी कैंडल रखेंगे व घटना में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करेंगे व श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। मोर्चा के पदाधिकारी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा के साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग भी करेंगे।
प्रदेशभर में निकालेंगे कैंडल मार्च
पत्थलगांव की घटना के विरोध में प्रदेश भाजपा के निर्देश पर युवा मोर्चा व महिला मोर्चा के बैनर तले आज प्रदेशभर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध दर्ज कराएंगे व मृतकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कैंडल मार्च की खासबात ये कि प्रदेशभर में एक समय शाम साढ़े पांच बजे कैंडल मार्च निकाला जाएगा।
मार्च से पहले प्रेस कांफ्रेंस
कैंडल मार्च से पहले जिला मुख्यालयों में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। शाम साढ़े चार बजे भाजपा के दिग्गज नेता जिला मुख्यालयों में पत्रकारों से चर्चा करेंगे। बिलासपुर भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता भूपेंद्र सवन्न्ी व बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह पत्रकारों से चर्चा करेंगे।






