आज बुधवार के दिन गणेश जी के इन मंत्रों का करें जाप, सभी संकट होंगे दूर

सप्ताह के सभी दिन भगवान की पूजा के लिए शुभ होता है। सभी भगवान की पूजा विधिवत रुप से करते हैं और भगवान की कृपा प्राप्त करते हैं। आज बुधवार का दिन है और सभी बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करते हैं। आज हम आपको भगवान गणेश जी को प्रसन्न करने के कुछ आसान उपाय बताने जा रहे हैं-
गणेश भगवान की पूजा विधि-
– इस दिन सुबह उठकर स्नानादि कार्यों से निवृत होकर सर्व प्रथम ताम्र पत्र के श्री गणेश यन्त्र को साफ़ मिट्टी, नमक, निम्बू से अच्छे से साफ़ किया जाए। पूजा स्थल पर पूर्व या उत्तर दिशा की और मुख कर के आसान पर विराजमान हो कर सामने श्री गणेश यन्त्र की स्थापना करें।
– शुद्ध आसन में बैठकर सभी पूजन सामग्री को एकत्रित कर पुष्प, धूप, दीप, कपूर, रोली, मौली लाल, चंदन, मोदक आदि गणेश भगवान को समर्पित कर, इनकी आरती की जाती है।
– अंत में भगवान गणेश जी का स्मरण कर ॐ गं गणपतये नमः का 108 नाम मंत्र का जाप करना चाहिए।