ब्रेकिंग
AIMIM का बिहार में बढ़ता दखल! विधानसभा चुनाव के लिए जारी की एक और लिस्ट, अब तक उतारे गए इतने उम्मीदव... मोहन भागवत का बड़ा बयान: 'दुनिया विनाश की तरफ जा रही है', बोले- 'मगर समाधान का रास्ता सिर्फ हमारे पा... कर्तव्य पथ पर दिखा अलौकिक दृश्य! दीपों की रोशनी से जगमग हुआ पूरा इलाका, CM रेखा गुप्ता बोलीं- 'यह आस... JNU में छात्रों पर लाठीचार्ज? प्रदर्शन के बाद अध्यक्ष समेत 6 छात्रों के खिलाफ FIR, लगे हाथापाई और अभ... लापरवाही की हद! नसबंदी कराने आई 4 बच्चों की मां को डॉक्टर ने लगाया इंजेक्शन, कुछ ही देर में हो गई मौ... निकाह के 48 घंटे बाद ही मौत का रहस्य! सऊदी से लौटे युवक की लटकी लाश मिली, परिजनों का सीधा आरोप- 'यह ... साध्वी प्रज्ञा के विवादित बोल: लव जिहाद पर भड़कीं, बोलीं- 'बेटी को समझाओ, न माने तो टांगें तोड़कर घर... दिवाली पर किसानों की हुई 'धनवर्षा'! CM मोहन यादव ने बटन दबाकर ट्रांसफर किए ₹265 करोड़ रुपये, बंपर सौ... नॉनवेज बिरयानी पर खून-खराबा! ऑर्डर में गलती होने पर रेस्टोरेंट मालिक को मारी गोली, मौके पर मौत से हड... विवादित बोल पर पलटे गिरिराज सिंह? 'नमक हराम' बयान पर सफाई में बोले- 'जो सरकार का उपकार नहीं मानते, म...
देश

जहां सबसे ज्यादा जरूरत वहां नहीं खुल पाया मेडिकल स्टोर

बिलासपुर। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने लोगों को रियायती दर में जेनरिक दवा उपलब्ध कराने के लिए ही धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर योजना की शुरुआत की है। लेकिन विडंबना यह है कि जहां इन दवाओं की सबसे ज्यादा जरूरत है वहां ही अब तक यह मेडिकल स्टोर नहीं खुल पाया। सिम्स संभाग के सबसे बड़ा अस्पताल है जहां की रोजाना की ओपीडी 1200 से ज्यादा मरीज की होती है, जिन्हें चिकित्सक दवा लिखते हैं, ऐसे में ये मरीज इस दवा दुकान से 65 प्रतिशत कम दाम में दवा खरीद सकते हैं।

इसी तरह हर समय यहां पर कम से कम 700 मरीज भर्ती रहते हैं। जिन्हें जरूरत पड़ने पर कुछ दवाई बाहर से भी खरीदना पड़ता हैं। लेकिन इन्हें भी सिम्स में श्री धन्वन्तरी जेनरिक मेडिकल स्टोर दवा योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि इन दुकानों की संचालन की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई है। लेकिन तय समय में सिम्स में दवा दुकान का निर्माण ही नहीं करा सकी।

वही मौजूदा स्थिति में महज 20 प्रतिशत ही दुकान का निर्माण हो सका है। जिस गति से निर्माण चल रहा है उससे यह तो साफ नजर आ रहा है कि दुकान बनने में अभी काफी समय लगेगा। निगम की लापरवाही की वजह से योजना का संचालन के बाद भी सिम्स पहुचने वाले मरीजों को सस्ती दर में दवा नहीं मिल पा रहा हैं। जबकि सबसे ज्यादा जरूरत इस दवा दुकान की सिम्स में ही है।

दुकानों में इस तरह से मिल रही छूट

श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर्स योजना के मेडिकल स्टोर्स में एमआरपी से 50 से 65 प्रतिशत तक सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवा मिलने लगीं हैं। इन मेडिकल स्टोर्स में 10.20 रूपए एमआरपी की पैरासीटामाल टेबलेट 3.88 रुपये में, 39.75 रुपये की सिप्रोफ्लोक्सिन आई/ईयर ड्रॉप 15.11 रूपए में, 18.48 रुपये की सेट्रीजीन टेबलेट 7.02 रुपये, 70.69 रूपए की एजीथ्रोमाईसिन टेबलेट 26.86 रूपए में, 72.46 रुपये की एमोक्सिसिलीन कैप्सूल 27.53 रुपये में, 17.96 रुपये का ओआरएस 6.82 रुपये में उपलब्ध कराया गया है।

इसी तरह 169 रूपए की मल्टीविटामिन सिरप 64.22 रुपये में, 145 रुपये की ओफलक्सासिन-ओर्निडाजोल टेबलेट 55.10 रुपये में, 105 रुपये की डायक्लोफिनेक जेल 39.90 रूपए में, 116 रुपये का क्लोट्रिमाजोल डास्टिंग पाउडर 44.08 रुपये में, 90.50 रुपये की मिकोनाजोल क्रीम 34.39 रुपये में श्री धन्वंतरी जेनेरिक दवाइयां मेडिकल स्टोर में उपलब्ध कराई जा रहीं हैं।

सर्जिकल में भी छूट

इसके अलावा रियायती दर पर उपलब्ध सर्जिकल आईटम में कॉटन, बैंडेज, स्पिरिट, शुगर टेस्ट किट, ऑक्सिमीटर, बीपी मशीन, थर्मामीटर, टीका, आईवी आदि उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसी तरह 69 छत्तीसगढ़ हर्बल उत्पादों में चूर्ण, साबुन, कॉफी, ग्रीन टी, कैंडी, काजू, महुआ लड्डू, शहद, झाडू आदि शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button