देश
वी जी सिद्धार्थ के बाद एस वी रंगनाथन बने ‘कैफे कॉफी डे’ के अंतरिम चेयरमेन

बैंगलुरु। मशहूर कॉफी शॉप चेन कैफे कॉफी डे के संस्थापक वी जी सिद्धार्थ का शव आज सुबह बरामद कर लिया गया। सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व सीएम एस एम कृष्णा के दामाद थे और सोमवार से लापता थे। बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर और कैफे कॉफी डे परिवार को संबोधित करते हुए लिखे गए खत में उन्होंने कहा था कि वह तमाम प्रयासों के बावजूद अपने कारोबार को संभाल नहीं पाया।
कैफे कॉफी डे ने वी जी सिद्धार्थ के बाद एस वी रंगनाथन को अंतरिम चेयरपर्सन बनाया है।गौरतलब है सिद्धार्थ ने हाल ही में कोका कोला के साथ बातचीत कर कॉफी रिटेल व्यवसाय में हिस्सेदारी देने की पेशकश की थी। सिद्धार्थ का कॉफी रिटेल कारोबार मार्च 2020 के अंत में लगभग 2250 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ बंद होने की उम्मीद कर रहा था।