फिजियोथेरेपी इलाज की नई तकनीक से रूबरू हुए चिकित्सा छात्र

रायपुर। पं. जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में फिजियोथेरेपी विभाग द्वारा एक दिवसीय मैनुअल थेरेपी कार्यशाला आयोजित की गई। इस दौरान 100 से अधिक फिजियोथेरेपी छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिकित्सा शिक्षा संचालक डा. विष्णु दत्त, हड्डी रोग विभाग के डा. एस. फुलझेले, विशिष्ट अतिथि के तौर पर आंबेडकर अस्पताल अधीक्षक डा. विनीत जैन व फिजियोथेरेपी विभागाध्यक्ष व शासकीय फिजियोथेरेपी कालेज के प्राचार्य रोहित राजपूत व अन्य मौजूद रहे।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पहुंचे बेंगलुरु के विशेषज्ञ डा. एसपी कुमार ने मेनुअल थेरेपी तकनीक से कमर दर्द को ठीक करने की प्रक्रिया के बारे में बताया। डा. विनीत ने कहा कि अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के 90 फीसद कमर दर्द की परेशानी लेकर मरीज इलाज के लिए आते हैं। इसका उपचार फिजियोथेरेपी द्वारा किया जा रहा है। डा. रोहित ने बताया कि यह कार्यशाला कमर दर्द से संबंधित मरीजों के इलाज के संबंध में की गई। इससे छात्रों को फिजियोथेरेपी से जुड़ी नई तकनीकों से इलाज के संबंध में भी जानकारी दी गई है
249 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं समाप्त करने थमाया नोटिस
राजधानी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निकाले गए कोरोना योद्धा लगातार आंदोलन कर रहे हैं। बस्तर जिले में 10 डाक्टर समेत 249 संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। वहीं 385 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों की सूची बनाई जा रही है, जिन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। आदेश आने के बाद से स्वास्थ्य कर्मियों में काफी आक्रोश है।






