देश
अरविंद केजरीवाल की बड़ी घोषणा- दिल्ली वालों का 200 यूनिट तक बिजली बिल माफ

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को एक बार नया तोहफा दिया है। इस बार अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को बिजली का तोहफा देते हुए दिल्ली में फ्री बिजली देने का फैसला दिया है। आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि दिल्ली वाले अगर 200 यूनिट तक बिजली खर्च करते हैं तो उनका बिजली का बिल माफ होगा। अगर 200 से ज्यादा बिजली खर्च करते हैं तो पूरा बिल देना होगा। इस छूट से सब्सिडी पर लगभग 1800 करोड़ का खर्च आएगा, जो पहले थे। केजरीवाल ने कहा कि 2013 से पहले 200 यूनिट के लिए 900 रुपया देना पड़ता था। अब 200 यूनिट के लिए कोई पैसे नहीं देने होंगे।