ब्रेकिंग
सद्गुरु के साथ विशेष सत्संग… ईशा योग केंद्र में आज शाम 7 बजे से गुरु पूर्णिमा का भव्य उत्सव जम्मू-कश्मीर: पुंछ में आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़, भारी तादाद में हथियार बरामद पूरे विश्व को भारत ही दे सकता है ज्ञान और शिक्षा… गुरु पूर्णिमा पर बोले स्वामी राम देव गाजीपुर के महाहर धाम का त्रेतायुग से नाता, यहां विराजमान 13 मुखी शिवलिंग; सावन में कांवड़िया चढ़ाते ... जनता ने चाहा तो मैदान में फिर उतरूंगा… महुआ मेडिकल कॉलेज विजिट के दौरान बोले तेज प्रताप यादव हिंदी हमारी मां, मराठी हमारी मौसी… नए नारे के साथ मुंबई में उतरी BJP पटना में फिर मर्डर, इस बार बालू कारोबारी को बदमाशों ने मारी गोली; बाग में टहलते समय किया शूट नीले ड्रम का ‘शुद्धीकरण’, कांवड़िया बोला- मुस्कान ने बदनाम कर दिया था, गंगा जल से होगा शुद्ध दिल्ली के जय हिंद कॉलोनी की घटना पर बिफरीं ममता, लगाया बंगालियों के साथ भेदभाव करने का आरोप गुरु पूर्णिमा के दिन ‘गुरु’ की हत्या, छात्र ने प्रिंसिपल को चाकू से गोदा; किस बात से था नाराज?
विदेश

मारा गया लादेन का बेटा हमजा, अमेरिका को तबाह करने की खाई थी कसम

पाकिस्तान के एबटाबाद में दुनिया का सबसा खूंखार आतंकी ओसामा बिन लादेन का खातमा दुनिया के लिए एक सुकून भरी खबर थी। अब उसी आतंकी का बेटा हमजा भी मारा गया है। अमेरिकी मीडिया की खबरों के अनुसार हमजा की मौत की पुष्टि तो नहीं हो पाई है और न ही ये साफ है कि वो कहां और कब मारा गया है।लेकिन खबरों की मानें तो लादेन का बेटा हमजा का खात्मा हो चुका है। हमजा की मौत में अमेरिका का हाथ है या नहीं ये भी साफ नहीं हुआ है, हालांकि, अमेरिका के खुफिया अधिकारियों ने हमजा की मौत का दावा किया है।  2015 में लादेन के बेटे हमजा बिन लादेन ने अमेरिका को धमकी दी थी कि वो अपने पिता की मौत का बदला लेने के लिए अमेरिका पर हमला करेगा। जिसके बाद अमेरिका ने उस पर 10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) का पुरस्कार रखा था।

गौरतलब है कि  2 मई 2011 को पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडो ने ओसामा बिन लादेन को मार गिराया था। बताया जाता है कि अपने पिता की मौत के बाद हमजा अपनी मां यानी ओसामा की तीन जीवित पत्नियों में से एक खैरिया सबार के साथ एबटाबाद में ही रह रहा था। अलकायदा चीफ अयमन अल जवाहिरी ने 2015 में पहली बार हमजा को दुनिया से रूबरू कराया था।  हमजा ने उस वक्त अमेरिका से अपने पिता की हत्या का बदला लेने की धमकी दी और तबाही मचाने की कसम खाई थी।

साल 2017 में हमजा को अमेरिकी गृह मंत्रालय ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया। साथ ही अमेरिका ने हमजा के सिर पर 10 लाख डॉलर का पुरस्कार रखा था। हालांकि, 2018 के बाद से हमजा का कोई बयान दुनिया के सामने नहीं आया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button