ब्रेकिंग
सुप्रीम कोर्ट का 'हथौड़ा': कोल इंडिया को फटकार— 10 साल तक क्यों भटकाया? दिव्यांग उम्मीदवार को तुरंत ... राहुल गांधी का बड़ा अलर्ट: 'AI छीन लेगा IT की नौकरियां और मैन्युफैक्चरिंग पर होगा चीन का राज', छात्र... ZP इलेक्शन 2026: महाराष्ट्र में पंचायत चुनावों की घोषणा, फरवरी के पहले हफ्ते में होगा सियासी 'दंगल' दिल्ली में फिर गूंजी लॉरेंस बिश्नोई के नाम की गोली: रंगदारी नहीं दी तो व्यापारी के घर पर ताबड़तोड़ फ... इंटरनेशनल क्रिमिनल बनाम पैरोल: सरकार ने अबू सलेम की 14 दिन की अर्जी का किया विरोध, सिर्फ 2 दिन की दी... Zepto स्टोर बना 'टॉर्चर रूम': डिलीवरी बॉय को दी गई घिनौनी सजा, बदसलूकी की तस्वीरें देख खौल उठेगा खून केक कटा और शुरू हुआ 'कट्टा': गोरखपुर में पवन सिंह के बर्थडे पर भारी हंगामा, पुलिस एक्शन से मची भगदड़ अयोध्या की राह पर राहुल गांधी: कांग्रेस सांसद का बड़ा दावा— राम लला के दरबार में हाजिरी लगाएंगे 'जनन... बिजनौर में 'अनोखा भक्त': 48 घंटे से लगातार हनुमान मंदिर की परिक्रमा कर रहा कुत्ता, लोग मान रहे चमत्क... विराट का 'जूनियर' और रोहित का साथ: मैदान के बाहर कोहली का सबसे प्यारा संदेश, वीडियो सोशल मीडिया पर व...
देश

रक्तदान करने पर जरूरत पड़ी तो राज्य में कही भी मिलेगा निःशुल्क रक्त

रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति व छत्तीसगढ़ राज्य रक्त संचरण परिषद की साधारण सभा की बैठक ली। इसमें उन्होंने राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम और राज्य रक्त संचरण परिषद के कार्यों की समीक्षा की। मंत्री टीएस सिंहदेव ने छत्‍तीसगढ़ में स्थापित सभी ब्लड-बैंकों की पूरी क्षमता का उपयोग करते हुए जरूरतमंदों तक इसका लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए।

इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं संचालक नीरज बंसोड़ ने बताया कि प्रदेश में अभी 95 ब्लड बैंक संचालित हैं। इनमें से 31 शासकीय अस्पतालों में और 64 निजी क्षेत्र में हैं। प्रदेश में प्रतिवर्ष दो लाख 55 हजार यूनिट रक्त की जरूरत पड़ती है। शासकीय और निजी दोनों क्षेत्रों के ब्लड बैंकों के माध्यम से सालाना दो लाख से अधिक यूनिट रक्त का संग्रहण किया जा रहा है। इन ब्लड-बैंकों की रोजाना संग्रहण क्षमता 18 हजार 050 यूनिट है।
स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने स्वैच्छिक रक्तदान कर चुके लोगों को जरूरत पड़ने पर प्रदेश में कहीं भी निश्शुल्क रक्त उपलब्ध कराने की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। बैठक में चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए नाको द्वारा स्वीकृत बजट का अनुमोदन भी किया गया। सिंहदेव ने राज्य एड्स नियंत्रण समिति तथा राज्य रक्त संचरण परिषद को निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आबंटित बजट का पूर्ण उपयोग करने कहा।
मौके पर संचालक, चिकित्सा शिक्षा डा. विष्णु दत्त, राज्य एड्स नियंत्रण समिति के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डा. एसके बिंझवार, खाद्य एवं औषधि नियंत्रक केडी कुंजाम, डा. भीमराव अंबेडकर अस्पताल के पैथोलाजी विभागाध्यक्ष डा. अरविंद नेरल, माडल ब्लड-बैंक के प्रभारी डा. विजय कापसे, इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के प्रभारी अधिकारी डा. धर्मवीर बघेल समेत अन्य थे।

Related Articles

Back to top button