टीम इंडिया से ज्यादा बेहतर है भारत में न्यूजीलैंड का T20I रिकार्ड, रोहित शर्मा के पास इसे बदलने की बड़ी चुनौती

नई दिल्ली। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 नवंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि इस सीरीज में टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन नहीं खेलेंगे जिससे भारतीय टीम को फायदा हो सकता है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम केन के टीम में नहीं होने का फायदा उठाने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन कीवी टीम का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय धरती पर रिकार्ड अब तक अच्छा रहा है। दोनों देशों के बीच भारतीय धरती पर जितने भी टी20 मुकाबले खेले गए हैं उसमें से कीवी टीम ने ज्यादा मैच जीते हैं। अब रोहित शर्मा के पास एक शानदार मौका है कि वो इस रिकार्ड को बदलें और टीम इंडिया के रिकार्ड को बेहतर करें।
भारतीय धरती पर टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक कुल 6 मैचों में आमना-सामना हुआ है। इन मैचों में भारत को 2 मुकाबले में जीत मिली है जबकि कीवी टीम के नाम 3 जीत रहे हैं। वहीं दोनों देशों के बीच एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। यानी यहां पर आंकड़े तो न्यूजीलैंड के पक्ष में ही है, लेकिन रोहित शर्मा के पास इसे बेहतर करने का शानदार मौका है। तीन मैचों की सीरीज में अगर भारतीय टीम जीत दर्ज करती है तो ये आंकड़ा बदल सकता है। न्यूजीलैंड की टीम को टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था और ये टीम मनोवैज्ञानिक तौर पर अभी थोड़ी हतोत्साहित होगी और भारत को इसी का फायदा उठाना है।
दोनों देशों के बीच अब तक कुल 18 मैच खेले गए हैं जिसमें 9 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है जबकि 6 मैचों में नतीजा भारत के पक्ष में रहा है। इसमें से दो मैच टाई रहे हैं तो एक मैच बिना किसी नतीजे के खत्म हुआ था। यानी ओवर आल भी देखें तो न्यूजीलैंड का रिकार्ड भारत के खिलाफ अब तक तो ज्यादा अच्छा रहा है। अगर इस सीरीज के सारे मैच भारत जीत लेता है तो वो जीत के मामले में न्यूजीलैंड की बराबरी कर लेगा।






