नगर निगम रायपुर की सामान्य सभा में गरमाएगा मच्छरों का प्रकोप और अवैध प्लाटिंग का मुद्दा

रायपुर। नगर निगम, रायपुर की 25 नवंबर को होने वाली सामान्य सभा की तैयारी एक तरफ सत्तापक्ष कर रहा है, वहीं विपक्ष के पार्षद भी सत्तापक्ष को घेरने की रणनीति बनाने में जुटा हैं। खासकर शहर में वर्षों से मच्छरों के प्रकोप, अवैध प्लाटिंग का मसला गरमाने के आसार हैं। इन दोनों मुद्दों के अलावा शहर के विकास कार्यों को लेकर भाजपा पार्षद दल ने महापौर एजाज ढेबर समेत उनकी पूरी परिषद को घेरने की योजना बनाई है।
मंगलवार को भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में रायपुर नगर निगम के भाजपा पार्षद दल की बैठक हुई। बैठक में 25 नवंबर को निगम की सामान्य सभा में लाए गए 14 एजेंडों के अलावा शहर में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप, अवैध प्लाटिंग के मुद्दे को जोर-शोर से उठाने की सहमति बनी। बैठक में जनहित के मुद्दों के साथ ही विभिन्न अनियमितताओं, नगर निगम के क्रियाकलापों पर नाराजगी जाहिर की गई।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष चंद सुंदरानी, सांसद सुनील सोनी, नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौर, प्रवक्ता मृत्युजंय दुबे, उपनेता प्रतिपक्ष मनोज वर्मा ने कहा कि शहर के विकास के मुद्दे को लेकर भाजपा पार्षद दल महापौर को घेरने में पीछे नहीं हटेगा। बैठक भाजपा के सभी पार्षद उपस्थित थे।
चर्चा करने अतिरिक्त समय की करेंगे मांग
सामान्य सभा में जनता के मुद्दों के साथ जवाहर बाजार, अग्रसेन चौक की दुकानों के री टेंडर, डूमरतराई समेत अन्य जगहों की जमीन को लेकर चर्चा करने सभापति से अतिरिक्त समय की मांग की जाएगी। शहर में मच्छरों का प्रकोप, अवैध प्लाटिंग समेत नाली निर्माण के लिए फंड नहीं आ रहे हैं। इन मुद्दों को सदन में जोर-शोर से उठाया जाएगा।
-मीनल चौबे,नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम, रायपुर