आंगनबाड़ी से राशन की जगह मिलेगा Cash, पायलट प्रोजेक्ट में राजस्थान और यूपी के ब्लाकों का चयन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश और राजस्थान के दो-दो ब्लाकों को आंगनबाड़ी से सशर्त नकदी हस्तांतरण योजना के पायलट प्रोजेक्ट के लिए चुना गया है। यह फैसला ‘पोषण अभियान’ या राष्ट्रीय पोषण मिशन की समीक्षा बैठक में लिया गया। सशर्त नकदी हस्तांतरण योजना की पहली बार अनुशंसा राष्ट्रीय पोषण परिषद ने महिला एवं बाल विकास मंत्रालय से की थी।
इनके लिए होगी व्यवस्था लागू
यह व्यवस्था गर्भवती महिला और स्तनपान कराने वाली मां और छह साल से कम उम्र के बच्चों के लिए राशन मुहैया कराए जाने की स्थान पर लागू होगी।
इन ब्लॉकों का हुआ चयन
सूत्रों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में लखनऊ जिले के चिनहट प्रखंड और सीतापुर जिले के खैराबाद प्रखंड को इस योजना के लिए चुना गया है।
योजना में यह होगा
योजना के तहत छह साल से कम उम्र के बच्चों को प्रतिदिन आठ रुपये और गर्भवती महिलाओं एवं स्तनपान कराने वाली माताओं को आंगनबाड़ी केंद्रों या बाल देखभाल केंद्रों से 9.50 रुपये प्रतिदिन दिया जाएगा।