हत्यारोपित पति को नहीं कोई अफसोस, पुलिस ने भेजा जेल

शिवली : क्षेत्र के प्रतापपुर खास गांव में पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट कर निर्मम हत्या करने वाले पति अमित को अपने किए पर कोई अफसोस नहीं है। पुलिस ने मंगलवार को उसे जेल भेज दिया।
हत्यारोपित अमित कुमार ने बताया कि वह पत्नी पूजा व अंजली से परेशान था। वह मोबाइल पर काफी देर तक बात करती थी, आए दिन मायके चले जाने व विवाद करने से परेशान था। काफी समझाया कि सही से रहे पर सुधार नहीं हो रहा था। वह मजदूरी कर किसी तरह से परिवार का पेट पाल रहा था। पत्नी का घर वालों से भी विवाद होने लगा था। रोज रोज की कली से वह तंग आ गया था और वह धमकाती थी कि पुलिस से शिकायत कर दूंगी। इसके चलते गुस्से में उसने उसकी हत्या कर दी। उसने इसका कोई पश्चाताप नहीं है। शिवली कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने बताया कि एसआइ सतीश कुमार, सिपाही ब्रजमोहन व विनोद कुमार के साथ बैरी सवाई तिराहे पर छापा मारकर आरोपित अमित कुमार को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके ही घर से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद किया। उसे जेल भेज दिया गया है।