Reel और Real के बीच फसे गोविंदा, जाने कैसे Nach Baliye 9 के मंच पर लगेगा जबरदस्त झटका

हिंदी सिनेमा के बेस्ट कॉमेडियन एक्टर गोविंदा परदे की दुनियां से भले ही दूर है लेकिन वह आज भी सभी के दिलों पर राज करते है। गोविंदा और रवीना टंडन की जोड़ी बेहद हिट मानी जाती है। अब आप एक साथ फिर इस जोड़ी को पर्दे पर देखने वाले है। जी हां, आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि आप टीवी के रियालिटी शो नच बलिए 9 में इस जोड़ी को एक बार फिर साथ में ठुमकते हुए देखेंगे।
वहीं गोविंदा ने इंडस्ट्री में कई स्टार्स संग काम किया और पर्दे पर उनकी और रवीना टंडन की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया। वहीं रवीना की बात करें तो उन्होंने अक्षय कुमार, गोविंदा, सुनील शेट्टी, अजय देवगन और सुनील शेट्टी के साथ खूब पसंद की गई है और इन सितारों के साथ रवीना टंडन के कई हिट फिल्में दी हैं।
वहीं अब रवीना और गोविदा की जोड़ी एक बार फिर स्टेज पर नजर आने वाली है लेकिन इस दौरान गोविंदा संग उनकी पत्नी भी शामिल रहीं। जी हां, रवीना इन दिनों स्टार्स पल्स के रियालिटी शो नच बलिए में जज की भूमिका निभा रही हैं और इस शो के एक एपिसोड में गोविंदा अपनी पत्नी सुनीत अहूजा के साथ पहुंचेगे।