जम्मू-कश्मीरः गुलाम नबी आज़ाद को श्रीनगर एयरपोर्ट पर रोका, तनाव के बीच करना चाहते थे मीटिंग

जम्मू-कश्मीर में इस समय के हालात जो हैं और धारा 144 लगने के बाद किसी को भी श्रीनगर आने की इजाजत नहीं है। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 हटाए जाने के बाद से बढ़े तनाव को देखते हुए किसी को भी श्रीनगर जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है। खबर है कि कांग्रेस सांसद और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद और जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस प्रमुख गुलाम अहमद मीर को श्रीनगर हवाई अड्डे पर रोक दिया गया।
बता दें कि आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से श्रीनगर में धारा-144 लगी हुई है। यहां तक कि घाटी में शांति बनाए रखने के लिए स्थानीय नेताओं को भी नजरबंद कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला रविवार रात से ही नजरबंद हैं। उन्हें राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति के लिए खतरा बताते हुए सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था। दोनों ही नेताओं को श्रीनगर के हरि निवास गेस्ट हाउस में रखा गया है। जिसके साथ ही कश्मीर में नेताओं की किसी भी तरह की मीटिंग नहीं होने दी जा रही है।