देश
पैंगोंग लेक में चीन बना रहा पुल! जानें विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

पैंगोग झील क्षेत्र में पुल बनाए जाने की कथित खबरों पर विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार इस गतिविधि पर करीब से नजर रख रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि यह उन क्षेत्रों में बनाया जा रहा है जो लगभग 60 वर्ष से चीन के अवैध कब्जे में हैं। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा हितों की पूरी तरह से रक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकार सभी आवश्यक कदम उठा रही है। सरकार ने पिछले सात वर्षों के दौरान सीमावर्ती बुनियादी ढांचे के विकास के लिए बजट में उल्लेखनीय वृद्धि की है।