देश
केजरीवाल का एक और तोहफा, दिल्ली में अब इंटरनैट मुफ्त

नई दिल्ली: पानी-बिजली के बाद केजरीवाल सरकार ने दिल्ली वासियों को मुफ्त इंटरनैट का तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीरवार को कैबिनेट मीटिंग के बाद प्रैस वार्ता में हर यूजर को हर महीने 15 जीबी डाटा देने का ऐलान किया है। दिल्ली की सरकार ने चुनाव से पहले हर यूजर को मुफ्त इंटरनैट देने का वादा किया था।
उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार की मुफ्त इंटरनैट योजना के तहत पूरी दिल्ली में सरकार 11 हजार वाई-फाई हॉट स्पॉट लगाने जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली के हर विधानसभा क्षेत्र में 100 हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे। इतना ही नहीं बस से यात्रा करने वाले यात्रियों को भी इस सुविधा का लाभ होगा। बस स्टैंड में भी लगभग 4000 हॉट स्पॉट लगाए जाएंगे।