18 अगस्त को हुड्डा कर सकते हैं बड़ा ऐलान

रोहतकः कांग्रेस की सरकार के दौरान जमीन की अलॉटमेंट रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी को करने के मामले में कानून कार्यवाई का सामना कर रहे पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र सिंह हुुड्डा 18 अगस्त को कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं। 18 अगस्त को की जाने वाली रैली में भुपेंद्र सिंह हुड्डा किसी और पार्टी में जाने या फिर नई पार्टी बनाने की घोषणा कर सकते हैं। इस रैली के प्रबंधों की जिम्मेदारी दीपेंद्र सिंह हुड्डा को दी गई है। फिलहाल हुड्डा ने कोई खुलासा करने से इनकार कर दिया लेकिन माना जा रहा है कि अचानक एक बड़ी रैली की घोषणा करना पार्टी से अलग-थलग नजर आ रहे हुड्डा कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। हैरानी वाली बात यह है कि कांग्रेस के राज्य प्रधान अशोक तंवर को भी इस रैली के बारे में कोई जानकारी नहीं है।दूसरी तरफ विरोधी पार्टियों ने भुपेंद्र सिंह हुड्डा की इस रैली को कांग्रेस आला कमान पर दबाव बनाने की कोशिश करार दिया है।