ब्रेकिंग
श्रेयस की टीम ने जीता खिताब, फाइनल में देवदत्त पडिक्कल की टीम को धोया पिता बनने के बाद कितनी बदली जिंदगी? सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डैडी ड्यूटी पर की बात, कहा मैं सिर्फ… ट्रंप टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर दबाव! ग्रोथ में सुस्ती की आशंका मुकेश अंबानी कर सकते हैं कई बड़े ऐलान, ऐसे देखें Reliance AGM 2025 Live अक्टूबर में बनेगा नीचभंग राजयोग, इन 3 राशि वालों की चमकेगी किस्मत, मिलेगा अपार धन-यश! गले तक कर्ज में डूबा पाकिस्तान, अब क्यों मांग रहा ADB से 7 अरब डॉलर का लोन? पत्नी ने गैर मर्द संग बनाई Instagram रील, रातोरात घर वापस लौटा पति, दोनों में हुई कुछ ऐसी बात… अगले ... अपने ही बॉयफ्रेंड से करवाया हिंदू सहेली का रेप, अश्लील वीडियो भी बनाया… पीड़िता ने रोते हुए पुलिस को... दरभंगा में दिनदहाड़े हेड मास्टर को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत, भाई बोला- लेडी टीचर के पति को शक था... उत्तराखंड में फिर दो जगह मची तबाही… रुद्रप्रयाग और चमोली में फटा बादल, कई लोग मलबे में दबे
लाइफ स्टाइल

डार्क चॉकलेट खाने के 7 गजब के फायदे

चॉकलेट  हर किसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी होती है, चाहे उनकी उम्र कुछ भी हो और खासकर वैलेंटाइन वीक के मौके पर तो चॉकलेट का और महत्व होता है आज दुनियाभर में चॉकलेट सिर्फ रिश्तों की डोर को मजबूत बनाने का ही नहीं बल्कि सेहत को सुधारने का भी काम करती है। चॉकलेट कोको पेड़ के हिस्सों से बनते हैं, जिसे लैटिन में ‘थियोब्रमा काकाओ’ के नाम से जाना जाता है और यह ग्रीक शब्द ‘ थियो’ से लिया गया है जिसका अर्थ है भगवान और ‘ ब्रोसी’ जिसका अर्थ है भोजन। इसका शाब्दिक अर्थ है ‘देवताओं का भोजन’। आइए जानते से डार्क चॉकलेट खाने फायदे।

डार्क चॉकलेट खाने के फायदे 

1. ब्लड सर्कुलेशन- डार्क चॉकलेट का सेवन ब्लड सर्कुलेशन के लिए अच्छा माना जाता है। चॉकलेट में पाए जाने वाला फ्लेवेनॉल्स खून के थक्के बनने से रोकता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में सुधार होता है।

2. एंटी एंजिग- डार्क चॉकलेट में बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करने का विशेष गुण पाया जाता है। जो लोग बढ़ती हुई उम्र के असर को कम करना चाहते हैं, वह डार्क चॉकलेट का सेवन जरूर करें। ये एक एंटी एंजिग तत्व के रूप में काम करता है।

3. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर- एंटीऑक्सीडेंट कोशिकाओं को क्षति से बचाने का काम करते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट गुण अधिकांश फल और सब्जियों में पाए जाते हैं। इसके अलावा ये एंटीऑक्सीडेंट गुण डार्क चॉकलेट में भी मौजूद होते हैं। खुद को स्वस्थ रखने के लिए एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर डार्क चॉकलेट का सहारा लिया जा सकता है।

4. सर्दी-जुकाम से बचाए- डार्क चॉकलेट में थियोब्रोमाइन नामक एक रासायनिक पदार्थ होता है।यह पदार्थ श्वसन तंत्र संबंधी समस्याओं पर प्रभावी रूप से काम कर सकता है। इन समस्याओं में सर्दी-जुकाम भी शामिल हैं।

5. वेट-लॉस- जो वयस्क नियमित रूप से चॉकलेट खाते हैं, उनका बॉडी मास इंडेक्स चॉकलेट न खाने वालों की तुलना में कम रहता है। इससे वजन को घटाने में मदद मिल सकती है।

6. दिल की सेहत- डार्क चॉकलेट का सेवन कोलेस्ट्रॉल को नियंत्रित करके दिल की सेहत को बनाए रखकर हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करने में मदद करता है। डॉर्क चॉकलेट के उपयोग से हृदय स्वास्थ्य और ब्लड प्रेशर में भी सुधार देखा जा सकता है।

7. तनाव- डार्क चॉकलेट खाने से तनाव बढ़ाने वाले हार्मोन कंट्रोल रहते हैं। कोको में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स तनाव को दूर करने में मदद कर सकते हैं। माना जाता है कि डार्क चॉकलेट खाने से हाई ब्लड प्रेशर संतुलित होता है।

Related Articles

Back to top button