हिन्दूवादी संगठनों के हड़कंप के बाद 21 मॉल में लगा लव जिहाद पर बनी फिल्म “द कन्वर्जन का पोस्टर”,इंदौर के दो ही टॉकीज में लगी फिल्म लव जिहाद से पूरी तरह छुटकारा दिला देगी यह फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है फिल्म

लव जिहाद से पूरी तरह छुटकारा दिला देगी यह फिल्म द कश्मीर फाइल्स के बाद सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है फिल्
कृष्णा राठौर 7415445773देश मे चल रहे लव जिहाद को एक्सपोज़ करने के उद्देशय से बनी fil फ़िल्म द कन्वर्जन को चुपके से कई सिनेमा घरों से 2-3 दिनों में ही हटा लिया गया था। जिससे लोग बिना देखे घर वापस लौटने लगें थे। लेकिन हिंदूवादियों के दखल के बाद शहर के 21 मॉल में फिल्म का पोस्टर लगाया गया है।
देश में बढ़ते लव जिहाद को लेकर फिल्म द कन्वर्जन को भारी विरोध के बीच रिलीज कर दिया गया है। गनीमत यह है कि इंदौर में मात्र 2 सिनेमा हॉलओं में ही फिल्म को जगह मिली है। जबकि देशभर के जनता सहित इंदौर के लोग भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कल सोशल मीडिया पर सिनेमा हॉल से फिल्म के पोस्टर गायब होने की बात। इंदौरिया ने रखीं जिसे देखकर हिंदू संगठन सक्रिय हो गए। हिंदू संगठन के कई सदस्य इंदौर के C21 मॉल पहुंचे और वहां जाकर पड़ताल की कि आखिरी फिल्म को 3 दिन में ही क्यों हटा दिया गया। जबकि आमतौर पर फ्लॉप मूवीस को भी एक से दो हफ्तों तक चलाया जाता है? इस फिल्म को पेटीएम पर 92% लोगों ने लाइक किया है। इसके पश्चात भी फिल्म के साथ यह भेदभाव किया गया है। थिएटर के इंचार्ज का कहना था कि इस फिल्म को लोग देखने ही नहीं आ रहे हैं इसलिए हम यह फिल्म नहीं दिखा रहे हैं। हड़कंप के बाद मैनेजर ने आश्वासन दिया कि यह फिल्म मंगलवार से पुनः दिखाई जाएगी। बता दें कि द कन्वर्जन फिल्म समाज में चल रहे लव जिहाद के ऊपर आधारित है। फिल्म के माध्यम से यह दिखाने का प्रयत्न किया गया है कि किस तरीके से हिंदू युवतियों को कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा प्रेम के चंगुल में फंसा कर धर्म परिवर्तित किया जाता है। यह फिल्म बलपूर्वक और षडयंत्र पूर्वक किया जा रहा हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन को लेकर समाज में जागरूकता लाने का प्रयास है।
इंदौर के तमाम सिनेमाघरों में जाकर फिल्म लगाने और लोगों को दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा ताकि हम समाज में फैल रही लव जिहाद जैसी गंदगी से बच सकें।
( सुमित हार्डिया,हिंदू जागरण मंच )






