IND vs SA, 1st test : महाष्टमी पर शमी-जडेजा का कमाल, भारत ने साउथ अफ्रीका को 203 रनों से रौंदा

विशाखापट्टनम : टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 203 रनों से जीत लिया है। अंतिम दिन भारत को जीत के लिए 9 विकेटों की जरूरत थी। गेंदबाजों की आंधी की बदौलत भारत ने लंच के बाद दक्षिण अफ्रीका को धवस्त कर दिया। भारत ने इसके साथ ही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 502 रनों पर घोषित की थी। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 431 रन बनाए। भारतीय टीम दूसरी पारी में 71 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी और उसने दूसरी पारी में चार विकेट पर 323 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 395 रनों का लक्ष्य रखा।
Shami takes the final wicket – his fifth of the innings – and closes out a big win for India. That’s 40 more ICC World Test Championship points in their kitty!#INDvSA SCORECARD
http://bit.ly/IndvsSA4