ब्राह्मणों के बाद ये समाज हुआ सलमान के खिलाफ, बिग बॉस 13 बना सबसे बड़ी वजह

सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ के चलते लगातार चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों वह बिग बॉस 13 को होस्ट करते हुए भी नजर आ रहे हैं। इसी के साथ हम लेकर आए हैं सलमान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर, जिसे जानने के बाद आपको बेहद दुख होगा।
जानकारी के लिए बताते चलें कि, बिग बॉस को लेकर ब्राह्मण समाज के बाद अब क्षत्रिय समाज के लोगों ने भी विरोध शुरू कर दिया है। अभिनेता सलमान खान के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में वाद दायर की अर्जी दी गई है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। वाद दायर करने की अर्जी देने वाले नौचंदी क्षेत्र निवासी अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष अभिषेक सोम ने अभिनेता सलमान खान पर अपने टीवी शो बिग बॉस के जरिए अश्लीलता परोसने का आरोप लगाया है।
वाद दायर करने वाले अभिषेक सोम ने आरोप लगाया है कि अभिनेता सलमान खान कार्यक्रम बिग बॉस द्वारा अश्लीलता फैलाई जा रही है। एक परिवार के सभी लोग टीवी एक साथ बैठकर नहीं देख सकते। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से इस कार्यक्रम के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के अध्यक्ष अभिषेक सोम ने बताया कि कलर्स टीवी पर बिग बॉस कार्यक्रम प्रसारित हो रहा है। इसमें अश्लीलता और अनैतिकता का प्रचार धडल्ले से हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस कार्यक्रम को देखकर देश का युवा संस्कार से दूर हो रहा है। कार्यक्रम में अश्लीलता के कारण परिवार के सदस्यों को स्वयं ही चैनल को बदलना पड़ता है या टीवी आफ करना पड़ता है। इस याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इस पर जल्द सुनवाई शुरू होगी। उसके बाद क्या फैसला आएगा ये तो अब वक्त ही बताएगा।