Box Office Collection: ऋतिक- टाइगर की War पहुंची 200 करोड़ क्लब के पार, इन फिल्मों का तोड़ा रिकॉर्ड

ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर स्टारर फिल्म वॉर बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका करने में सफल रही। फिल्म में दोनों ही स्टार्स के शानदार अंदाज ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। पहले ही दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। तो आइए आपको बताते हैं फिल्म की रिकॉर्ड तोड़ कमाई के बारे में खास।
सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी फिल्म वॉर ने अब तक कमाई के कई बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए हैं। फिल्म वॉर ने अपने छठे दिन करीब 20 करोड़ की अपने खाते में जमा किए, इस तरह फिल्म ने कुल 178 करोड़ कमाए, फिलहाल फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म पहले ही वीक में 200 करोड़ कमा लेगी। खास बात ये है कि फिल्म वॉर को गांधी जयंती का फायदा मिला और एक के बाद एक करके कई हॉलीडे की वजह से इस फिल्म की कमाई में इजाफा हो रहा है।
वॉर ने पहले दिन शानदार कमाई करते हुए 51.60 करोड़, दूसरे दिन 23.10 करोड़, तीसरे दिन 21.30, चौथे दिन 27.60 करोड़ और पांचवे दिन 36 करोड़ रुपये कमाए हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार वॉर ने कमाई के मामले में सलमान खान की भारत, मिशन मंगल, केसरी और गली बॉय को पीछे छोड़ दिया है। इसके अलावा फिल्म ने कनाडा, यूके और यूएई में भी काफी शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं आने वाले दिनों में ये फिल्म कितनी कमाई करती है, ये देखना बेहद दिलचस्प रहेगा।