उज्जैन: मध्य प्रदेश के उज्जैन से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां महामंडलेश्वर मंदाकिनी पुरी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की है। उन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
बताया जा रहा है कि एक दिन पहले रुपयों की धोखाधड़ी के मामले में सन्त सुरेशानंद ने मंदाकिनी देवी पर केस दर्ज करवाया था। महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी के समर्थकों ने संत सुरेशानंद पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।