ब्रेकिंग
Singrauli: प्रेमिका की शादी कहीं और तय हुई तो 100 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा प्रेमी, 4 घंटे तक चला 'शोले'... Chhindwara Fire: छिंदवाड़ा की पाइप फैक्ट्री में भीषण आग, 1 किमी दूर से दिखे धुएं के गुबार; 11 दमकलें... Satna News: हाईकोर्ट से जमानत मिली पर घरवाले नहीं ले जाना चाहते साथ; सतना जेल में अपनों की राह देख र... जबलपुर पहुंचे CM मोहन यादव का बड़ा दावा: 'अगर सुभाष चंद्र बोस के हाथ में होती कांग्रेस की कमान, तो क... Gwalior News: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का पर्दाफाश; मानसिक रूप से कमजोर युवक से शादी कर 2 ल... Mandala Crime: शादीशुदा प्रेमिका के घर पिस्टल लेकर घुसा सनकी आशिक, दुष्कर्म के बाद पुलिस की गाड़ी को... टी20 वर्ल्ड कप से पहले खतरे की घंटी! नागपुर में जीत के बाद भी क्यों डरे हुए हैं भारतीय फैंस? फील्डिं... Gaza Peace Deal: हमास छोड़ेगा हथियार और लड़ेगा चुनाव! अमेरिका के साथ हुई ऐतिहासिक डील, फिलिस्तीन की ...
उत्तरप्रदेश

युवक ने प्रेमिका के पिता को किया फोन, प्रेमी के झूठ को सच मान बाप ने किया बेटी का कत्ल

कानपुर| कानपुर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। एक झूठ को सच मान झूठी शान में पिता ने बेटी को मौत के घाट उतार दिया।

कानपुर में रावतपुर के राणाप्रतापनगर में हुई ऑनर किलिंग के पीछे पिता की झूठी शान के साथ बेटी के प्रेमी का झूठ भी था। कुछ दिन पहले प्रेमी ने बेटी का कत्ल करने के आरोपी पिता श्याम बहादुर को फोन कर झूठ बोला था कि उसकी बेटी अर्चना गर्भवती है। इस झूठ को सच मान पिता श्याम बहादुर तनाव में आ गया था। सोमवार को उसने बेटी की गला कसकर हत्या कर दी। वारदात से पहले आरोपी ने शराब पी थी, इसकी पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के जरिए हुई।

अर्चना (16) की मां संगीता ने बताया कि उसके भाई सागर की श्यामनगर निवासी पानी की सप्लाई करने वाले मोनू नाम के लड़के से दोस्ती थी। इस कारण मोनू, सागर के साथ उसके घर आता जाता था। इसी दौरान मोनू और अर्चना के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था।
संगीता ने आरोप लगाया कि मोनू पिछले लंबे समय से उनकी बेटी पर जबरन शादी करने का दबाव बना रहा था, जबकि अर्चना मोनू से शादी करने से इनकार कर रही थी। इसी बीच 12 मार्च को जयपुर से घर लौटे पिता को मोनू ने फोन कर अर्चना के गर्भवती होने की झूठी जानकारी दे दी। इससे श्याम बहादुर अत्यधिक तनाव में रहने लगे थे। इस बीच अर्चना बिस्तर से गिर गई थी। इसके चलते उसकी रीढ़ की हड्डी समेत अन्य जगहों पर चोट लग गई थी। हैलट से इलाज हो रहा था। वह बिस्तर पर लेटी रहती थी तो पिता को लगा कि वह सच में गर्भवती है।

दो महीने पहले थाने में हुई थी पंचायत

अर्चना के मामा सूरज ने बताया कि जीजा श्याम बहादुर को मोनू और अर्चना का बातचीत करना पसंद नहीं था। दो महीने पहले जीजा ने रावतपुर थाने जाकर मोनू के खिलाफ तहरीर भी दी थी। थाने में दोनों पक्षों में पंचायत हुई थी। जहां मोनू ने जीजा और दीदी के पैर छूकर माफी मांगी थी। इसके बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। इसके बावजूद मोनू अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था। वह लगातार अर्चना को फोन करता था।
सोमवार सुबह 11 बजे नशे की हालत में श्याम बहादुर बेटी के कमरे पर पहुंचा तो वह फोन पर मोनू से बात कर रही थी। यह देख श्याम का गुस्सा और भड़क गया और अर्चना की बिजली के तार से गला कसकर हत्या कर दी।
मामला ऑनर किलिंग से संबंधित है। आरोपी पिता को मंगलवार को जेल भेजा जाएगा। परिजनों ने प्रेमी पर जो आरोप लगाएं हैं, उसकी पड़ताल की जा रही है।
– लाखन सिंह यादव, एडीसीपी पश्चिम

 

Related Articles

Back to top button