भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां देर रात तेज रफ्तार 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मार दी। इस हादसे में पति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। आपको बता दें कि भिंड-इटावा नेशनल हाईवे 719 के बायपास मार्ग पर एमजेएस कॉलेज के सामने की यह घटना है।
ओमवीर भदौरिया और उनकी पत्नी ललिता फूप थाना क्षेत्र के भोनपुरा गांव के रहने वाले हैं। पति-पत्नी एक रिश्तेदार के यहां से गृह प्रवेश समारोह से लौट रहे थे। दोनों स्कूटी से स्वतंत्र नगर कॉलोनी जा रहे थे। तभी इटावा की तरफ से आ रहे 22 चक्का ट्रक ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक स्कूटी को काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
ओमवीर भदोरिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। उनकी पत्नी ललिता गंभीर रूप से घायल हैं। महिला का इलाज अभी ग्वालियर में चल रहा है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया था, लेकिन चालक मौके से भाग गया। बताया जा रहा है कि ट्रक की रफ्तार बहुत तेज थी, पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।