जर्जर सड़क पर बिछा दी मिट्टी धान रोपकर जताया विरोध

बलरामपुर। जिला मुख्यालय में सर्किट हाउस के सामने जर्जर हल सड़क पर नगर पालिका के द्वारा गड्ढे में गिट्टी भरवाने की जगह मिट्टी भरवा दिया गया। इसके कारण सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया। इस लापरवाही के विरोध में आक्रोशित भाजपा नेताओं के द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी के नेतृत्व में बीच सड़क पर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया।
भाजपा जिला महामंत्री दीनानाथ यादव ने कहा कि सर्किट हाउस के सामने विगत कई माह से सड़क अत्यंत जर्जर हो गया है जबकि सर्किट हाउस में मुख्यमंत्री सहित छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री एवं कई आला अधिकारी रुक चुके हैं। इसी रास्ते से जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों का आना- जाना लगा रहता है।इसके बाद भी सड़क के मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया गया यहां तक कि कल सड़क पर गिट्टी की जगह मिट्टी डाल दिया गया जिससे हालात ऐसे हो गए की चार चक्का ,दो चक्का वाहन का तो चलना मुश्किल हो रहा था। वहीं पैदल चलना तक मुश्किल हो गया इसी रास्ते से होकर जिला अस्पताल तक लोग जाते हैं। भाजपा मंडल अध्यक्ष दिलीप सोनी ने कहा कि लोक निर्माण विभाग एवं नगर पालिका के अधिकारियों के अकर्मण्य रवैया से पूरे बलरामपुरवासी हलकान हो रहे है। सोनी ने कहा कि कल यदि गिट्टी गड्ढों में गिरा देते तो ऐसे हालात नहीं होते गिट्टी की जगह नगर पालिका के द्वारा मिट्टी गिरा दिया गया जिस कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया।
जिस कारण हम लोगों के द्वारा इस रास्ते में धान रोप विरोध प्रदर्शन किया गया। सोनी ने कहा कि यदि सड़क का मरम्मत नहीं होता है तो इसी प्रकार आगे भी विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता ने कहा कि यह नगरपालिका की घोर लापरवाही है जो परेशानी घटाने के की जगह परेशानी बढ़ा दी गई। इस दौरन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गोपाल कृष्ण मिश्रा, मीडिया प्रभारी जितेंद्र श्रीवास्तव,भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौतम सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता बिहारी पाल संतोष चौरसिया, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता,पवन सिंह, कृष्णा सिंह लोहारसाय उपस्थित रहे।