पूर्व भारतीय दिग्गज ओपनर जाफर को किंग्स इलेवन पंजाब ने बनाया बल्लेबाजी कोच!

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व ओपनर वसीम जाफर इंडियन प्रीमयर लीग की फ्रेंचाइजी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के नए बल्लेबाजी कोच हो सकते हैं। इस बारे में फिलहाल टीम की तरफ से कोई घोषणा नहीं की गई है। आज दोपहर कोलकाता में आईपीएल 2020 के लिए नीलामी होनी है। पंजाब की टीम 42.70 करोड़ की रकम के साथ नीलामी में शामिल हो रही है।
41 साल के जाफर ने भारत की तरफ से 31 टेस्ट और दो वनडे मुकाबला खेला है। भले ही उनको आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिला हो लेकिन वह अब किंग्स इलेवन पंजाब की के बल्लेबाजी कोच की भूमिका में नजर आएंगे। इस बात को जानकारी फिलहाल तो आधिकारिक तौर पर नहीं दी गई है लेकिन टीम की वेवसाइट पर जाफर का नाम बतौर बल्लेबाजी कोच लिखा हुआ है।
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ओपनर रहे वसीम जाफर ने इस सीजन में रणजी ट्रॉफी में खेलने के साथ ही इतिहास रचा। वह 150 रणजी मुकाबला खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। विदर्भ की तरफ से उन्होंने आंध्रा की तरफ से यह मुकाबला खेला। इससे पहले अमोल मजूमदार ने 145 मुकाबले खेले थे। इसने ही मैच खेलने का रिकॉर्ड देवेंद्र बुंदेला के नाम पर भी दर्ज है।






