ब्रेकिंग
राजघराने की गरिमा तार-तार: आखिरी महारानी के अंतिम संस्कार में भिड़े परिजन, श्मशान घाट बना अखाड़ा टॉपर से जलन या सनक? "उसे सम्मान मिला, हमें अपमान..." - मुरादाबाद कांड के आरोपियों का खौफनाक कबूलनामा मुखाग्नि देने चला था बेटा, तभी फोन पर गूंजी मां की आवाज: श्मशान की दहलीज से लौट आई खुशियां खतरनाक हुई दिल्ली की आबोहवा: 22 इलाकों में AQI 400 पार, घरों में कैद होने को मजबूर लोग पूर्व नेवी चीफ को नोटिस क्यों? ERO ने तोड़ी चुप्पी—कहा, जरूरी जानकारी न होने के चलते जारी हुआ ऑटोमेट... सिस्सू ट्रिप का है प्लान? कैंसिल हो सकती है आपकी छुट्टी, प्रशासन ने बाहर के लोगों की एंट्री पर लगाई ... "पाकिस्तान का दोहरा चेहरा! एक तरफ सीमा पर ड्रोन का आतंक, दूसरी ओर अमेरिका के साथ काउंटर-टेरर ड्रिल क... पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की सेहत बिगड़ी: दिल्ली AIIMS में कराए गए भर्ती, डॉक्टरों की टीम निगरा... शादी का न्यौता या बर्बादी का संदेश? साइबर ठगों ने निकाला ठगी का नया तरीका, 'वेडिंग कार्ड' भेजकर लगा ... ड्रोन के बाद अब 'गुब्बारा साजिश'! जम्मू-कश्मीर सीमा पर पाकिस्तान की नई चाल, सेना का सर्च ऑपरेशन तेज
खेल

450 दिन बाद बांग्लादेश की टीम ने जीता टेस्ट मैच, मुशफिकुर रहीम ने ठोका दोहरा शतक

नई दिल्ली। Bangladesh vs Zimbabwe only Test Match Report: मेजबान बांग्लादेश और जिम्बाब्वे की टीम के बीच ढाका के शेरे-ए-बांग्ला स्टेडियम में एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच को बांग्लादेश की टीम ने बड़े अंतर से जीता है। हालांकि, 450 दिनों के अंतराल के बाद बांग्लादेश की टीम ने कोई टेस्ट मैच जीतने में सफलता हासिल की है। बांग्लादेश ने ढाका टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को पारी और 106 रन से हराया है।

इस मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम के कप्तान Craig Ervine ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, लेकिन बांग्लादेश की टीम ने उन्हें 265 रन पर समेट दिया था। इस पारी में कप्तान इरवाइन ने 107 रन की पारी खेली थी, जबकि Prince Masvaure 64 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, बांग्लादेश की ओर से अबु जाएद और नयीम हसन ने 4-4 विकेट अपने नाम किए थे, जबकि दो विकेट तइजुल इस्लाम ने अपने नाम किए।

मुशफिकुर रहीम ने जड़ी डबल सेंचुरी

उधर,265 रन का पीछा करते हुए बढ़त बनाने के इरादे से उतरी बांग्लादेश की टीम अच्छी शुरुआत नहीं मिली। बावजूद इसके टीम ने 154 ओवर में 6 विकेट खोकर 560 रन बनाए और पारी की घोषणा कर दी। ऐसे में 295 रनों की बढ़त बांग्लादेश टीम के पास हो गई थी, क्योंकि मुशफिकुर रहीम ने अपने टेस्ट करियर का तीसरा दोहरा शतक जड़ा था। मुशफिकुर रहीम 318 गेंदों में 203 रन बनाकर नाबाद रहे थे। इसी मैच में वे बांग्लादेश के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

वहीं, कप्तान मोमिनुल हक ने 234 गेंदों में 132 रन की पारी खेली, जबकि नजमुल हुसैन ने 71 और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास ने 53 रन की पारी खेली। इसी के दम पर बांग्लादेश ने 560 रन बनाए। वहीं, 295 रन की बढ़त का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 189 रन पर ढेर हो गई और मैच पारी और 106 रन के अंतर से हार गई। जिम्बाब्वे की ओर से इस पारी में कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जड़ सका। वहीं, नयीम हसन ने 5 विकेट और तइजुल इस्लाम ने 4 विकेट अपने नाम किए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button