ब्रेकिंग
बंगाल में SIR पर संग्राम: पुरुलिया के बाद अब चाकुलिया में तांडव, BDO दफ्तर फूंका; दस्तावेजों के साथ ... आफत की बारिश और बर्फबारी! अगले 24 घंटे में फिर बदलेगा मौसम, जानें पश्चिमी विक्षोभ का 'रुद्र रूप' किन... सीएम हेमंत सोरेन की याचिका झारखंड हाईकोर्ट में खारिज, ईडी के समन केस से जुड़ा है मामला मकर संक्रांति पतंग महोत्सव, दुर्ग में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत भव्य आयोजन रायगढ़ में ट्रांसपोटर्स की आर्थिक स्थिति डगमगाई, दो साल से पुल मरम्मत की मांग, आत्मदाह की दी चेतावनी महिला की संदिग्ध मौत का खुला राज, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार मनेंद्रगढ़ के रानी कुंडी धाम में मकर संक्रांति पर 3 दिवसीय पारंपरिक मेले का आयोजन, स्वास्थ्य मंत्री ... बुर्का और हेलमेट की सर्राफा दुकानों में NO ENTRY, लूटकांड के बाद सुरक्षा के लिए एसोसिएशन का फैसला बालोद के सियादेवी में पागल कुत्ते का आतंक, 4 साल के मासूम समेत 10 ग्रामीणों को काटा, अस्पताल में वैक... चूहे खा गए 8 करोड़ का धान, कहां होबे छत्तीसगढ़ के मुसवा, खोजने वाले को देंगे 11 रुपए का इनाम:अमित जो...
पंजाब

नशे के खिलाफ पुलिस का शिकंजा, 7 आरोपी गिरफ्तार

लुधियाना: थाना डिवीजन नंबर-4 की पुलिस ने नशीली गोलियों के साथ एक आरोपी काबू किया है। आरोपी संदीप कुमार उर्फ लाडी है। जोकि जस्सियां रोड का रहने वाला है। आरोपी से 160 नशीली गोलियां मिली है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एएसआई कुलबीर राज के मुताबिक पुलिस पार्टी के साथ गश्त पर मौजूद था। इस दौरान उन्हे सूचना मिली कि आरोपी नशीली गोलियां बेचने का आदि है और अपनी कार पर नशीली गोलियां बेचने आया है। इस पर पुलिस ने मन्ना सिंह नगर में रेड कर आरोपी को दबोच लिया और उसके कब्जे से नशीली गोलियां एवं नशा सप्लाई में इस्तेमाल कार बरामद की है।

ऐसे ही दूसरे मामले में थाना डाबा के थानेदार गुरविंदर सिंह ने बताया कि वह अपनी पुलिस पार्टी के साथ डाबा लोहारा रोड़ पर मौजूद था। तब उन्हें पता चला कि आरोपी जसवीर सिंह उर्फ सोनू नशा बेचने का आदि है। जोकि नशा बेचने जा रहा है। पुलिस ने पार्टी ने रेड कर आरोपी जसवीर को दबोच लिया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 15 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

तीसरे मामले में थाना फोकल प्वाइंट ने एक आरोपी को 150 नशीली गोलियों के साथ काबू किया है। आरोपी शुभम उर्फ गोलू है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। एस.आई. जगतार सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी के साथ नीची मंगली मौजूद था। इस दौरान उन्हे पता चला कि आरोपी शुभम उर्फ गोलू है, जोकि नशा बेचने का आदि है। नशीली गोलियां बेचने के लिए जा रहा है। पुलिस ने उसे पकड़ कर 150 नशीली गोलियां बरामद की है।

ऐसे ही चौथे मामला थाना डिवीजन नंबर-7 का है। थानेदार सुखविंदर सिंह के मुताबिक वह गश्त पर थे। इस दौरान उन्हे सूचना मिली थी कि आरोपी सुमाईद खान और राजन उर्फ बरगर दोनों आरोपी नशा बेचने का धंधा करते है। जोकि इस समय एमआई गेट के निकट मौजूद है। इस पर पुलिस ने छापेमारी कर दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उनके कब्जे से पुलिस ने 15 ग्राम हेरोइन बरामद की है। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

ऐसे ही पांचवे मामले में थाना टिब्बा की पुलिस ने दो आरोपियों से नशीली गोलियां बरामद की है। पकड़े गए आरोपी अभिषेक सिंह और अकाश्सा यादव है। एस.आई. कुलविंदर सिंह के मुताबिक वह पुलिस पार्टी के साथ महावीर कालोनी मौजूद थे। इस दौरान उन्हे आरोपी पैदल आते नजर आए। जोकि आगे पुलिस को देखकर डर गए और भागने का प्रयास करने लगे। शक होने पर पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनकी तलाशी ली तो आरोपियों से 86 पत्ते नशीली गोलियों के बरामद हुए। जिसमें कुल 860 नशीली गोलियां थी। पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button