ब्रेकिंग
Hyderabad Fire Tragedy: हैदराबाद फर्नीचर शोरूम में भीषण आग, बेसमेंट में जिंदा जले 5 लोग, 22 घंटे बाद... अकील अख्तर ने थामा पतंग का साथ! झारखंड में AIMIM का बड़ा दांव, पाकुड़ की राजनीति में मचेगी हलचल मिर्जापुर जिम धर्मांतरण मामला: कोर्ट ने आरोपी इमरान को भेजा जेल, 14 दिन की जुडिशियल रिमांड पर फैसला Singrauli Mine Collapse: सिंगरौली में बड़ा हादसा, मिट्टी की खदान धंसने से 3 लोगों की मौत, 2 की हालत ... MBMC Election Results 2026: मीरा भयंदर में बीजेपी का दबदबा, लेकिन मेयर की कुर्सी के लिए विपक्षी एकजु... Suicide Case: पिता ने टोकना तो नाराज हुआ बेटा, ऑटो के अंदर फंदा लगाकर दी जान; परिजनों का रो-रोकर बुर... Gwalior Crime: ग्वालियर में 'लुटेरी दुल्हन' गैंग का भंडाफोड़, शादी के नाम पर ठगने वाली दुल्हन समेत 7... ईरान: आयतुल्ला खामेनेई का बड़ा फैसला, बेटे मसूद को बनाया सुप्रीम लीडर दफ्तर का प्रमुख; जानें वजह Natural Pest Control: चींटी, कॉकरोच और मच्छरों से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय, नोट करें ये नेचुरल टिप... BBL 2026 Winner: पर्थ स्कॉर्चर्स ने छठी बार जीता खिताब, MI और CSK का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास
विदेश

कोरोना वायरसः कनाडा की संसद बंद, ट्रूडो घर से चला रहे सरकार

ओटावा/संयुक्त राष्ट्र: कोरोना वायरस को लेकर तब सनसनी फैल गई जब खुद कनाडा के प्रधानमंत्री का परिवार इस संक्रामक बीमारी से अछूता नहीं रहा। प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बताया कि कैसे उनके बच्चे और पत्नी कोविड-19 के चलते अलग रह रहे हैं। वहीं न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को कम से कम तीन सप्ताह के लिए घर से काम करने के लिए कहा गया है। प्रधानमंत्री ट्रूडो के बच्चे अपने-अपने कमरों में खेलते हुए, पत्नी अधिकतर समय फोन पर बिताती हुए दिखी और वह खुद घर से बैठकर सरकार का कामकाज देख रहे हैं।

कनाडा के बाहर गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह
ट्रूडो ने ओटावा में अपने आधिकारिक आवास के बाहर एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मुझे कोई लक्षण नहीं हैं। मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। तकनीक ने मुझे घर से काम करने में मदद की है।” अपनी पत्नी सोफी के कोविड-19 से संक्रमित पाए जाने के बाद प्रधानमंत्री ने पहली बार सार्वजनिक रूप से बात की। वह छोटी-सी एक जगह पर अकेले खड़े रहे और पत्रकारों की उनसे कई मीटर की दूरी थी। बृहस्पतिवार देर रात को यह घोषणा की गई थी कि 48 वर्षीय कनाडाई नेता, उनकी 44 वर्षीय पत्नी और छह से 12 साल की उम्र के तीन बच्चे संसद से कुछ किलोमीटर दूर अपने घर में 14 दिन तक अलग रहेंगे। कनाडा ने संसद भी बंद कर दी है और देश के बाहर गैर जरूरी यात्रा न करने की सलाह दी है। मुख्य जन स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. टेरेसा टैम ने लोगों से अधिक से अधिक दूरी बनाने, हाथ न मिलाने और चुंबन न लेने की भी सलाह दी है।

संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश
न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय के सभी कर्मचारियों को कोरोना वायरस के कारण शुक्रवार को कम से कम तीन सप्ताह के लिए घर से काम करने के लिए कहा गया है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा, ‘‘आपकी सेहत और कुशल क्षेम मेरी सबसे बड़ी चिंता है।, सुरक्षित रहे, दयालु रहे।” संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कोरोना वायरस के पहले मामले में फिलीपीन का एक राजनयिक इस सप्ताह संक्रमित पाया गया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को ऐलान किया कि कोरोना वायरस महामारी के चलते उसके कई क्रूज जहाज 30 दिनों के लिए अमेरिकी बंदरगाहों से अपनी यात्राओं को स्थगित करेंगे। अमेरिका के कई जहाजों के कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद यह कदम उठाया गया है। इस बीच, अमेरिका के मियामी शहर के मेयर ब्राजील के एक वरिष्ठ अधिकारी से मुलाकात के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस अधिकारी ने ट्रंप से भी मुलाकात की थी।

क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले की पहली वर्षगांठ वाले कार्यक्रम रद्द
मेयर फ्रांसिस सुआरेज ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उन्हें कोई लक्षण महसूस नहीं हो रहे हैं और उन्होंने उनसे हाथ मिलाने वाले या उनके करीब रहने वाले किसी भी व्यक्ति को सोमवार से अपने आप को 14 दिनों के लिए अलग करने की सलाह दी। कोरोना वायरस के डर के चलते न्यूजीलैंड ने क्राइस्टचर्च मस्जिद हमले की पहली वर्षगांठ पर रविवार को होने वाले कार्यक्रम को रद्द कर दिया है। प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने कहा, ‘‘यह व्यावहारिक फैसला है। हमें इसे रद्द करके बहुत दुख हो रहा है लेकिन ऐसी भयानक त्रासदी को याद करके हमें और नुकसान पहुंचने का खतरा नहीं उठाना चाहिए।” पोलैंड और यूक्रेन ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विदेशी यात्रियों के लिए अपनी सीमाओं को बंद कर दिया है।

पोलैंड में एक की मौत, कम से कम 68 लोग संक्रमित
पोलैंड में कम से कम 68 लोग संक्रमित पाए गए हैं जबकि यूक्रेन में एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है। दूसरी ओर, डच राष्ट्रीय एयरलाइन केएलएम ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के असर को झेलने के कारण वह 2,000 नौकरियों में कटौती करेगी तथा इसके साथ ही उसने खर्च कम करने के अन्य कदमों की भी घोषणा की। मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीटर एलबर्स ने केएलएम की वेबसाइट पर पोस्ट एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘आगामी महीनों में हम 1,500 से 2,000 नौकरियां कम करेंगे जिसका मतलब है कि न केवल आने वाले हफ्तों बल्कि आगामी महीनों में हमारे पास कम सहकर्मी होंगे।” केएलएम में करीब 33,000 कर्मचारी हैं।

Related Articles

Back to top button