ब्रेकिंग
ISIS से संबंध रखने के आरोपी अम्मार रहमान की जमानत रद्द करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, कही ये बात तुर्की में जुआ, ड्रग्स, तेल और शराब, कितना फैला हुआ है अवैध कारोबार इसी महीने होगी मानसून की दस्तक! मौसम विभाग ने बताया… 28 राज्यों में कब-कब होगी मानसूनी बरसात सुप्रीम कोर्ट को मिले नए चीफ जस्टिस, वक्फ केस की सुनवाई में अब कौन-कौन जज होंगे और क्या होगा फोकस? ज्योतिराव फुले पर फिल्म, दरभंगा में सभा… राहुल गांधी के बिहार में दलित-पिछ़़ड़ों पर फोकस महाराष्ट्र: फर्जी सर्टिफिकेट से शिक्षकों की नियुक्ति, व्यापम से बड़ा घोटाला… अनिल देशमुख ने की न्याय... ताजमहल में महाराष्ट्र के पर्यटक की मौत, रॉयल गेट के पास गश खाकर गिरे मोबाइल की बजी घंटी और दूल्हे ने 7वां फेरा लेने से कर दिया इनकार… टूट गई शादी; हैरान कर देगी वजह ऑपरेशन सिंदूर के जांबाज सैनिकों को नमन… तिरंगा यात्रा में CM पुष्कर सिंह धामी के साथ उमड़ी जनता कभी विद्या बालन से खफा हुए तो कभी टी-शर्ट पर की गंदी बात… मंत्री विजय शाह ने कब-कब दिए विवादित बयान?
हिमाचल प्रदेश

कंगना रनौत मनोरंजन का साधन, डायलॉग बोलना उनकी आदत… मंत्री हर्षवर्धन चौहान का हमला

बॉलीवुड अभिनेत्री और मंडी से भाजपा सांसद कंगना रणौत बिजली बिल को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रही हैं. हिमाचल में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने पलटवार किया है और कंगना को मनोरंजन का साधन करार दिया है. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें गंभीरता से नहीं लेते हैं.

उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि कंगना कलाकार हैं और राजनीतिक मंचों पर अभी भी कलाकार वाली भूमिका निभा रही हैं. वह एक राजनीतिक व्यक्तित्व नहीं है. उन्हें राजनीति सीखने की जरूरत है. अभी भो वो डायलॉग हो बोलती हैं.

कंगना रणौत का बिजली बिल एक लाख रुपए आने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने 3 महीने से बिल नहीं चुकाया था. हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि सरकार को भेड़िए की संज्ञा देकर वह केवल सनसनी फैलाना चाहती हैं. हर्षवर्धन ने कंगना को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें एक सांसद के रूप में अपनी जिम्मेदारियां निभानी चाहिए और क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए.

कंगना के आरोप से गरमाई सियासत

बता दें कि कंगना रनौत के बयान के बाद राज्य की सियासत गरमा गई थी. कंगना रनौत ने सरकार पर बिजली बिल को लेकर हमला बोला था. उसे लेकर मंत्रियों ने भी कंगना पर पलटवार शुरू कर दिया है. उसेक बाद कंगना के आरोप को लेकर हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने भी सफाई दी थी. बोर्ड ने साफ कहा कि कंगना को बकाये बिल दिए गये हैं, जिनका भुगतान उन्होंने नहीं किया है.

कंगना के आरोप पर बिजली बोर्ड ने दी थी सफाई

भाजपा सांसद कंगना रनौत के बिजली बिल को लेकर लगाए गए आरोप के बाद हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड ने सफाई दी थी. हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड लिमिटेड केप्रबंध निदेशक संदीप कुमार कहा था कि कंगना रनौत का बिजली बिल का बकाया है. यह राशि केवल एक महीने कृे बिल नहीं है, बल्कि बकाया राशि को मिलाकर है.

उन्होंने कहा किकंगना रनौत की ओर से नवंबर और दिसंबर के बिल का भुगतान जनवरी में किया गया था. उसके बाद जनवरी और फरवरी माह के बिल का भुगतान नहीं किया गया था.

Related Articles

Back to top button