ब्रेकिंग
मणिपुर में क्या है Suspension of Operations एग्रीमेंट, जिस पर अब बनी सहमति, हिंसा के बाद से भी नहीं ... दिल्ली में कल से SARAS मेला, लखपति दीदीयों का होगा जुटान… ‘वोकल फॉर लोकल’ का दिखेगा उत्थान बिहार में भी ऋषिकेश जैसा ‘लक्ष्मण झूला’ पुनपुन नदी पर बनकर तैयार, जनता के लिए जल्द होगा ओपेन किसान की हत्या से जैसलमेर में बवाल, गांव बना छावनी, 500 पुलिसवाले तैनात… धरना खत्म कराने के लिए छोड़े... शादी वाली ‘वंदे भारत’… जम्मू में लैंडस्लाइड से हाईवे बंद, दूल्हे के लिए सज गई ये स्पेशल ट्रेन; नाचते... पहले थे नक्सली, अब टीचर बनकर संवार रहे जिंदगी, गया के नंदा सिंह की कहानी सितंबर का महीना, पहाड़ों पर बिछी सफेद चादर, चोराबाड़ी ग्लेशियर पर एवलांच… उत्तराखंड के मौसम के अनेक ... कल का मौसम 5 सितंबर: दिल्ली-बिहार में भारी बारिश, UP-पंजाब को मिलेगी राहत; जानें अन्य राज्यों के लिए... पीएम मोदी के मणिपुर दौरे से पहले बड़ी सफलता, खुलेगा नेशनल हाइवे-2, कई अन्य समझौते भी हुए बड़े पैमाने पर अवैध कटाई हुई… उत्तर भारत में आई बाढ़ पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी, सरकारों से मा...
देश

शादी के बाद दुल्हन बोली- ऐ जी! कुछ खा लूं क्या… फिर दूल्हे संग कर गई ये कांड

झारखंड के गिरिडीह में एक दूल्हे ने बड़े ही अरमानों से शादी की. दुल्हन संग सात फेरे लेकर वो काफी खुश था. लेकिन दुल्हनिया उसके साथ क्या करने वाली थी, इस बात से वो बेखबर था. राजस्थान के दूल्हे को झारखंड की दुल्हनिया ऐसा चूना लगाकर गई, जिसे वो ताउम्र याद रखेगा.

जानकारी के मुताबिक, सीकर जिले के सुरेश झांझभार की शादी तो हुई, लेकिन यह खुशी ज्यादा देर तक टिक नहीं पाई. शादी के कुछ ही घंटों बाद दुल्हन 2 लाख रुपये नकद और कीमती जेवर लेकर फरार हो गई.

रेलवे स्टेशन से हो गई फुर्र

सुरेश की शादी 2 मई को गिरिडीह के फुलची गांव की 26 वर्षीय युवती से पारंपरिक रीति-रिवाज से हुई थी. शादी के अगले ही दिन सुरेश और उसका परिवार दुल्हन को लेकर राजस्थान लौटने के लिए पारसनाथ रेलवे स्टेशन पहुंचे. लेकिन करीब 8 बजे के आसपास, दुल्हन ने खाना खाने का बहाना बनाया और स्टेशन से बाहर निकल गई, फिर कभी नहीं लौटी.

दुल्हन का मोबाइल स्विच ऑफ

सुरेश के मुताबिक, लड़की ने उसका मोबाइल फोन भी साथ ले लिया था. जब घंटों बाद भी वह नहीं लौटी, और फोन बार-बार बंद आया, तो परिवार को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ है. अगले दिन मुफ्फसिल थाना पहुंचकर सुरेश ने पूरे मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई.

लड़की के घर वालों को दिए थे 2 लाख रुपये

शिकायत में सुरेश ने कहा कि इस शादी के लिए उसने 2 लाख रुपये लड़की के घरवालों और बीच में लगे दलालों को दिए थे. इनमें से एक दलाल, मुकेश पासवान, उसका सहकर्मी है और बिहार से है, जबकि दूसरा रिंकू पासवान गिरिडीह का रहने वाला है. दोनों ने इस शादी का रिश्ता तय कराया था.

अभी तक नहीं मिला दुल्हन का सुराग

मुफ्फसिल थाना प्रभारी ने बताया- दुल्हन के फरार होने और दूल्हे द्वारा धोखाधड़ी का आरोप लगाए जाने की पुष्टि हुई है. मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. लड़की का मोबाइल अब भी बंद है और उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है. लेकिन पुलिस की टीमें उसकी तलाश में जुटी हुई हैं.

Related Articles

Back to top button