ब्रेकिंग
2015 में ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 में पासपोर्ट बनवाया… जबलपुर में की शादी; अफगानी नागरिक सोहबत 10 साल... बॉलीवुड-साउथ के बीच टस से मस ना हुआ हॉलीवुड, 28 दिन में Jurassic World Rebirth ने की बंपर कमाई वॉशिंगटन सुंदर हिंदू हैं, तो उनका नाम ये क्यों रखा गया? मुरादाबाद: पड़ोसियों ने पीट-पीटकर युवक को मार डाला, चाचा बोला-आंखों के सामने भतीजे की तड़प-तड़पकर हु... दूसरा विकल्प भी है… बिहार में अगर NDA में हुई टूट तो क्या करेंगे राजभर? ‘चुड़ैल ने मांगी लिफ्ट, नजरें मिलीं तो मेरे बेटे की हो गई मौत…’, पिता ने सुनाई प्रयागराज के कब्रिस्त... हर रोज 8 भारतीयों को अमेरिका से भेजा जा रहा वापस, बाइडेन के समय सिर्फ इतना था आंकड़ा भारत नहीं इन देशों में देना पड़ता है सबसे ज्यादा टैक्स, लिस्ट में इतने नाम हैं शामिल सावधान! ‘Digital Arrest’ के जाल में फंसी डॉक्टर, 19 करोड़ रुपए की लगी चपत अगस्त में होगी धन की बारिश, इन दो तिथियों पर बनेंगे शुभ संयोग, महालक्ष्मी करेंगी कृपा!
पंजाब

जंगल में लगी भीषण आग, दूर तक दिखीं आग की लपटें, लोगों में भगदड़

शाहपुरकंडी/पठानकोट:  गांव डडवां स्थित जंगल में  अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में उसने पूरे इलाके को चपेट में ले लिया। जंगल में सूखी घास और लकड़ी की भरमार होने के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग करीब 2 किलोमीटर क्षेत्र में फैल गई, जिससे आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई।

स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर बाल्टियों और पाइपों के जरिए आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं के कारण आग की लपटें आग बेकाबू हो गईं। आग के पास जाना भी जोखिम भरा था, जिससे लोग दूर से ही पानी डालने का प्रयास करते रहे। गांव के सरपंच के पति जोगिन्द्र पाल ने तुरंत पठानकोट फायर ब्रिगेड को फोन किया, लेकिन वहां से जवाब मिला कि उनके पास केवल एक फायर गाड़ी है, उन्हें जुगियाल फायर स्टेशन में संपर्क करने के लिए कहा गया, लेकिन वहां से भी निराशाजनक जवाब मिला “हमारे पास ड्राइवर उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने विभाग व प्रशासन की इस लापरवाही पर नाराजग़ी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जंगल में आग विकराल रूप ले चुकी है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई सहायता नहीं मिल रही। अगर आग फैलते हुए गांव के घरों तक पहुंच जाती है और जान-माल का नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। वहीं खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button