ब्रेकिंग
प्राथमिक पाठशाला चंदेला में अनोखी शिक्षा व्यवस्था, पढ़ाने के बजाय सोते हुए गाना सुनते हैं शिक्षक धमतरी के युवा स्टार सेवा समिति खुरतुली और आरू साहू को लोककला में उत्कृष्ट कार्यों के लिए युवा रत्न स... रायपुर में 23 जनवरी को IND Vs NZ T20 मैच, शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की बन... ''नियुक्ति दो या मृत्यु दो'', रायपुर में सीएएफ वेटिंग अभ्यर्थियों का गृहमंत्री विजय शर्मा के घर के ब... सुप्रीम कोर्ट में कथित छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में ट्रायल ट्रांसफर करने की याचिका पर हुई सुनवाई 100 से ज्यादा वैगन के साथ दौड़ी सबसे लंबी दूरी वाली अनब्रोकन मालगाड़ी, पश्चिम मध्य रेलवे ने रचा इतिह... कराहल जनपद पंचायत कार्यालय में गालीगलौज और मारपीट, सरकारी दस्तावेज फाड़े सागर में व्यस्त चौराहे पर घाटी चढ़ते ही कार के ब्रेक फेल, लोगों की सांसें ऊपर-नीचे प्रिया मेहरा को दोस्त तुषार ने पीटा और छत से उठाकर नीचे फेंका, पुलिस ने खोला राज हाई कोर्ट में प्रमोशन में आरक्षण के मामले में सुनवाई, अनारक्षित वर्ग में भी पदोन्नति की मांग
छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में 26 को मार गिराया, 1 जवान शहीद

छत्तीसगढ़ के नायारणपुर में डीआरजी जवानों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है. अबुझमाड़ में डीआरजी जवानों ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया गया है. नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर व कोंडागांव की डीआरजी के जवान मौक़े पर मौजूद हैं और यहां जिले स्तर के फोर्स की टीम ने नक्सलियों के बड़े कमांडरों को घेर लिया है. साथ ही इस मुठभेड़ में 26 के क़रीब नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. ये संख्या और भी बढ़ सकती है. डीआरजी जवानों की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ जारी है.

सरकार की तरफ से इन इलाकों को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया है. ऐसे में यहां पर लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था. सेना की तरफ से बड़ी कार्रवाई जारी है. इस कार्रवाई के दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया.

एक करोड़ का इनामी नक्सली मारा गया

गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि 50 घंटों से ज्यादा से यह ऑपरेशन चल रहा है. अब तक 26 से अधिक नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. जवानों की भुजाओं की ताकत से नक्सलियों के खिलाफ एक ओर बड़ी कामयाबी मिली है. उन्होंने कहा कि अभी सर्च ऑपरेशन जारी है, कुछ डेडबॉडी रिकवर हुई है. एक जवान घायल हुआ है जो खतरे से बाहर है एक सहयोगी शाहिद हुए हैं. इस मुठभेड़ में 1 करोड़ के इनामी नक्सली लीडर राजू के मेरे जाने की भी खबर है.

Related Articles

Back to top button