ब्रेकिंग
दरिंदा पिता! 3 साल तक अपनी ही बेटी को बनाता रहा शिकार पंजाबियों हो जाएं तैयार, 11 से लेकर 13 अगस्त तक खड़ी हो सकती है बड़ी चुनौती! पंजाब के कई इलाकों में मंडराया संकट! लोगों में दहशत का माहौल स्कूलों में छुट्टियों को लेकर सख्त आदेश जारी, Students व Parents हो जाएं सावधान! पंजाब से वैष्णो देवी जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, कल से लगेगी मौज राजगढ़ में 5 सिलेंडर हुए ब्लास्ट, आग की लपटें देख मची चीख-पुकार लाड़ली बहनों के खाते में होगी नोटों की बारिश, भाईदूज पर सरप्राइज गिफ्ट दमोह में भारी बारिश से लबालब कॉलोनी, नाव लेकर उतरे कलेक्टर रतलाम में चाइना डोर से युवक का गला कटा, 45 मिनट के ऑपरेशन से बची जान जब एक रात में उजड़ गया पूरा परिवार, पढ़ें कहानी मध्य प्रदेश के उस हत्याकांड की कहानी... जिसको सुनकर ...
लाइफ स्टाइल

सुबह से लेकर शाम तक होठों से नहीं हटेगी लिपस्टिक, जानें लॉन्ग लास्टिंग बनाने के टिप्स

हर महिला चाहती है कि उसका मेकअप पूरे दिन फ्रेश और आकर्षक बना रहे, खासकर जब बात हो लिपस्टिक की. लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि सुबह लगाई गई लिपस्टिक कुछ ही घंटों में धुंधली पड़ जाती है या खाना-पीना करते समय पूरी तरह से हट जाती है. ऐसे में बार-बार टच-अप करना करना पड़ता है. अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक सुबह लगाते ही शाम तक बिल्कुल वैसी ही बनी रहे , बिना फेड हुए तो इसके लिए कुछ आसान लेकिन असरदार टिप्स को अपनाना जरूरी है।

लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने के लिए सिर्फ अच्छी क्वालिटी का प्रोडक्ट ही काफी नहीं होता, बल्कि इसे सही तरीके से लगाना भी बहुत मायने रखता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ आसान स्टेप्स और ब्यूटी हैक्स, जिनकी मदद से आपकी लिपस्टिक दिनभर टिकेगी और आपके लुक को बनाए रखेगी फ्रेश और आकर्षक.

1. होठों को एक्सफोलिएट करें

लिपस्टिक को स्मूद और लंबे समय तक टिकाने के लिए सबसे पहला स्टेप है डेड स्किन हटाना. एक अच्छे लिप स्क्रब या घर पर शुगर-हनी मिक्सचर से होठों को हल्के हाथों से स्क्रब करें. इससे होंठ मुलायम बनते हैं और लिपस्टिक अच्छे से सेट होती है.

2. मॉइश्चराइज जरूर करें

स्क्रबिंग के बाद होठों पर लिप बाम या वैसलीन लगाना न भूलें. इससे होठों को नमी मिलती है और लिपस्टिक क्रैक नहीं होती. लेकिन लिपस्टिक लगाने से पहले एक्स्ट्रा बाम को टिशू से हल्का सा पोंछ लें.

3. प्राइमर या कंसीलर लगाएं

अगर आप चाहती हैं कि लिपस्टिक ज्यादा समय तक टिके, तो होठों पर थोड़ा सा कंसीलर या लिप प्राइमर लगाएं. ये एक बेस की तरह काम करता है और कलर को लंबे समय तक बनाए रखने में मदद करता है. इसे लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग बनती है.

5. लिपस्टिक की लेयर लगाएं

लिपस्टिक को एक बार लगाने के बाद टिशू से हल्का ब्लॉट करें और फिर दोबारा लिपस्टिक लगाएं. इस लेयरिंग टेक्निक से लिपस्टिक होठों पर बेहतर तरीके से सेट होती है और जल्दी उतरती भी नहीं है.

6. पाउडर से सेट करें

लिपस्टिक लगाने के बाद, एक पतले टिशू को होठों पर रखें और उसके ऊपर थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर ब्रश से लगाएं. ये ट्रिक लिपस्टिक को मैट भी बनाती है और लॉन्ग लास्टिंग भी रगती है.

Related Articles

Back to top button